Residents Protest Against Garbage Dumping Near Panchayat Office in Bhuwana पंचायत भवन के सामने कूड़ा, लोगों ने जताया विरोध, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsResidents Protest Against Garbage Dumping Near Panchayat Office in Bhuwana

पंचायत भवन के सामने कूड़ा, लोगों ने जताया विरोध

Maharajganj News - महराजगंज के घुघली के भुवना में पंचायत भवन के सामने कचरा गिराए जाने से लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर साफ-सफाई की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार स्वच्छता अभियान पर खर्च कर रही है, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 13 April 2025 10:06 AM
share Share
Follow Us on
पंचायत भवन के सामने कूड़ा, लोगों ने जताया विरोध

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली के भुवना में पंचायत भवन के ठीक सामने कूड़ा कचरा गिराए जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया तथा साफ-सफाई कराने की मांग की। भुवना में सफाई कर्मियों के द्वारा पंचायत भवन के ठीक सामने पूरब दिशा की पटरी पर गांव का कचरा गिराया जा रहा है। ग्रामीणों ने इस समस्या से निजात पाने के लिए जिम्मेदारों से बार-बार बात की, लेकिन कचरे से मुक्ति नहीं मिली। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि एक ओर सरकार स्वच्छता अभियान पर करोड़ों खर्च कर रही है, वहीं जिम्मेदारों की लापरवाही से आबादी में ही कचरा डंप कर बीमारियों का खतरा बढ़ाया जा रहा है।

कहा कि पंचायत भवन के बगल में मलिन बस्ती स्थित है तथा अगल बगल में गांव के लोगों ने मकान बनवा लिया है। इससे इन लोगों को बहुत दिक्कतें हो रही हैं। इस दौरान कामेश्वर उपाधयाय, शंकर साहनी, सुरेश प्रसाद, भोला, छांगुर प्रसाद, शृंखला, श्रीकिशुन गुप्ता, लालजी प्रसाद, मेवा, मिठाई, अनिरुद्ध वर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।