आमिर खान गर्लफ्रेंड गौरी को लेकर पहुंचे मकाऊ फिल्म फेस्टिवल, हाथ थामे वीडियो हुआ वायरल
- आमिर खान इस समय मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल पहुंचे हुए हैं। सी दौरान उनके साथ गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट भी साड़ी पहने नजर आई। दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्टर अपनी नई गर्लफ्रेंड के हाथों में हाथ डाले दिख रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। हाल में एक्टर ने अपनी जिंदगी के नए प्यार बेंगलुरु की रहने वाली गौरी स्प्रैट को डेट करने की खबर की पुष्टि की थी। इस बीच एक्टर का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वो गर्लफ्रेंड गौरी के हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं। ये वीडियो मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल का है। आमिर गर्लफ्रेंड गौरी के साथ इस फेस्टिवल का हिस्सा बने हैं।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर काल रेंग के कुर्ते के उपर एक शॉल ओढ़े हुए हैं। वहीं गौरी ने एक साधारण साड़ी पहन कर फेस्टिवल का हिस्सा बनीं। वीडियो में एक्टर शेन टेंग और मा ली भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान आमिर, गौरी का हाथ पकड़ते दिखे।
बता दें, आमिर खान ने पिछले महीने अपने 60 वें जन्मदिन पर पैपराजी के सामने गौरी के साथ रिश्ते में होने की बात स्वीकार की थी। उन्होंने दुनिया को गौरी के बारे में बताया और ये भी कि दोनों अपने इस रिश्ते के लिए कितना गंभीर हैं। गौरी के जिंदगी में आने से पहले आमिर का नाम उनकी दंगल को-एक्टर फातिमा सना शेख से भी जुड़ा था। उससे पहले किरण राव और रीना दत्ता से शादी की थी। फिलहाल आमिर तीसरी शादी करने के मूड में नहीं है। वो गौरी के साथ अपनी बाकी की जिंदगी बिताना चाहते हैं।
वर्क फ्रंट इ बात करें तो आमिर खान फिल्म ‘सितारे जमीन पे’ की शूटिंग लगभग खत्म कर चुके हैं। फिल्म इस साल रिलीज होने वली है। इसके अलावा एक्टर ने सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग ख़त्म हो गई है। अब पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।