Devotees coming on Chardham Yatra will get better health facilities new hospitals will be opened in Badrinath Kedarnath चारधाम यात्रा पर आने वाले भक्तों को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, बदरीनाथ-केदारनाथ शुरू होंगे नए अस्पताल, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Devotees coming on Chardham Yatra will get better health facilities new hospitals will be opened in Badrinath Kedarnath

चारधाम यात्रा पर आने वाले भक्तों को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, बदरीनाथ-केदारनाथ शुरू होंगे नए अस्पताल

  • अस्पतालों के निर्माण का काम जल्द पूरा कर इस सीजन से ही मरीजों को इसकी सुविधा देने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों के निर्माण का काम पूरा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से इनका संचालन शुरू किया जाएगा।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 10:29 AM
share Share
Follow Us on
चारधाम यात्रा पर आने वाले भक्तों को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, बदरीनाथ-केदारनाथ शुरू होंगे नए अस्पताल

Chardham News Hindi: उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। बदरीनाथ और केदारनाथ मास्टर प्लान के तहत बन रहे अस्पतालों का निर्माण इस साल पूरा हो जाएगा। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने निर्माण एजेंसियों को जल्द से जल्द अस्पतालों का निर्माण पूरा कर हैंडओवर करने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, केदारनाथ और बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है। केदारनाथ में 17 बेड जबकि बदरीनाथ में 45 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है। पर्यटन विभाग की ओर से अस्पताल निर्माण के लिए निर्माण दायी एजेंसियों को बजट दिया गया है। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की ओर से हाल ही में दोनों अस्पतालों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा।

उन्होंने अस्पतालों के निर्माण का काम जल्द पूरा कर इस सीजन से ही मरीजों को इसकी सुविधा देने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों के निर्माण का काम पूरा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से इनका संचालन शुरू किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पतालों के लिए उपकरण खरीद की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। अस्पताल हैंडओवर किए जाने के बाद डॉक्टरों की तैनाती की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। जिससे यात्रियों धामों में सुविधा मिल पाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री, डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि चारधाम में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत केदारनाथ और बदरीनाथ में अस्पतालों का निर्माण कराया जा रहा है। विभाग को अस्पताल हैंडओवर होने के बाद उपकरण और डॉक्टरों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

चारधाम ड्यूटी पर पीजी डॉक्टरों को ट्रेनिंग में मिलेगी छूट

देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से पीजी कर रहे डॉक्टरों को चारधाम यात्रा में ड्यूटी करने पर तीन महीने की ट्रेनिंग से छूट मिल जाएगी। सरकार के अनुरोध पर नेशनल मेडिकल कमीशन और राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड ने यह व्यवस्था बनाई है।

सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि देश के किसी भी मेडिकल कॉलेज से पीजी या डिप्लोमा करने वाले डॉक्टरों को कोर्स पूरा होने पर तीन महीने की ट्रेनिंग जिलों में करनी होती है। यात्रा के दौरान डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ाने को नेशनल मेडिकल कमीशन और राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड को पत्र लिखा गया था। जिस पर सहमति दे दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।