खतरों के खिलाड़ी 15 में होंगे एल्विश यादव? मां का आशीर्वाद लेकर फैंस को दिया बड़ा हिंट
- खतरों के खिलाड़ी 15 पिछले कुछ वक्त से चर्चा में बना हुआ है। अब एल्विश यादव ने अपने नए ब्लॉग में कुछ ऐसा बोला है जिसके बाद उनके फैंस का कहना है कि वो खतरों के खिलाड़ी 15 का हिस्सा हो सकते हैं।

कलर्स का रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी को लेकर खबर आई थी कि प्रोड्यूसर से शो से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। इन खबरों के बीच एल्विश यादव ने अपने नए ब्लॉग कुछ ऐसा कहा है कि जिसके उनके फैंस को लग रहा है कि एल्विश यादव खतरों के खिलाड़ी 15 का हिस्सा होंगे। एल्विश ने कहा कि वो किसी नई जगह जा रहे हैं और एक महीने तक वहीं रहेंगे। एल्विश यादव की इस बात को लेकर फैंस को लग रहा है वो खतरों के खिलाड़ी के शूट पर जा रहे हैं।
एक महीने के लिए कहां जा रहे हैं एल्विश यादव?
एल्विश यादव ने एक व्लॉग पोस्ट किया है। वो गाड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं, "मैं सिर्फ आज के लिए यहां र हूं, फिर निकल जाउंगा दूसरी जगह, तीसरी जगह। इस बार कोई नई जगह है, एक महीने के लिए वहीं हूं। काफी अच्छा प्रोजेक्ट है तुम्हारे भाई का, तो मजा आनेवाला है।"
एल्विश यादव ने लिया अपनी मां का आशीर्वाद
इसके बाद व्लॉग में एल्विश अपनी मां से बात करते नजर आते हैं। वो अपनी मां से कहते हैं, "बाय बाय, एक डेढ़ महीने के लिए गए हम। डेढ़ महीने के लिएन प्रोजेक्ट आ रहा है अपना बहुत बढ़िया। तो आशीर्वाद दे मां। डेढ़ महीने के लिए बाहर हूं मैं घर के, डेढ़ महीने के बाद ही दिखूंगा, पूरा करके उसको।"
एल्विश ने दिया खतरों में खिलाड़ी 15 का हिंट?
एल्विश यादव की इन्हीं बातों को फैंस से लग रहा है कि एल्विश यादव खतरों के खिलाड़ी 15 का हिस्सा हो सकते हैं। सीजन 15 के लिए और भी कई नाम सामने आए हैं। इन नामों में बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और चुम दरांग का भी नाम शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।