rana daggubati praised akshay kumar r madhavan kesri 2 says he will make this in telugu अक्षय कुमार की केसरी 2 देखकर फैन हुए साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती, कहा-तेलुगु में भी बनाएंगे ये फिल्म, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडrana daggubati praised akshay kumar r madhavan kesri 2 says he will make this in telugu

अक्षय कुमार की केसरी 2 देखकर फैन हुए साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती, कहा-तेलुगु में भी बनाएंगे ये फिल्म

  • अक्षय कुमार और आर माधवन स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग देखने के बाद साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे तेलुगू में बनाए जाने की बात कही है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 07:12 AM
share Share
Follow Us on
अक्षय कुमार की केसरी 2 देखकर फैन हुए साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती, कहा-तेलुगु में भी बनाएंगे ये फिल्म

अक्षय कुमार और आर माधवन स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग के शानदार ट्रेलर को अच्छा रिएक्शन मिल रहा है। फैंस फिल्म के इंतजार में बैठे हैं। इस बीच बाहुबली एक्टर राणा दग्गुबाती ने फिल्म को लेकर ऐसी बात लिखी जी इस फिल्म को और ज्यादा खास बना रही है। राणा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म को जबरदस्त बताया है। साथ ही इस फिल्म के राइट्स खरीदने की बात कहते हुए केसरी 2 को तेलुगू भाषा में बनाने की बात कही।

राणा दग्गुबाती ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,"ये कहानी हर भाषा में देखी जानी चाहिए। मैं और सुरेश हर मुमकिन कोशिश करेंगे इस सिनेमैटिक रत्न को तेलुगू ऑडियंस तक इसी तरह के सिनेमा के रूप में पेश करें।" राणा ने इस फिल्म को जरुर देखी जाने वाली बताया। फिल्म में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं।

केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग़ की ऐसी घटनाओं को सामने लाएगी जो पहले किसी फिल्म में नहीं दिखाई गई। इससे पहले केसरी के पहले भाग में सारागढ़ी की लड़ाई दिखाई गई थी जो 1897 में भारतीय सेना और सिख रेजिमेंट के बीच हुए युद्ध पर आधारित थी। अब फैंस जलियांवाला बाग हत्याकांड को एक नए नजरिए से देखने के उत्साहित है।

बता दें, केसरी 2 में जबरदस्त कोर्टरूम ड्रामा देखने को मिलने वाला है।अक्षय कुमार वकील सी। शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने फिल्म से जुड़ा अपना लुक शेयर करते हुए एक्स पर लिखा था, "सी। शंकरन नायर का किरदार निभाना मेरे लिए एक भूमिका से कहीं अधिक था… यह न्याय के लिए एक भूली हुई लड़ाई की यात्रा थी।" दूसरी तरफ आर माधवन वकील नेविल मैककिनले के किरदार में कोर्ट में लड़ाई लड़ते दिखेंगे। करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।