IMD Heat wave Forecast UP Bihar and Delhi NCR Weather Updates Mausam Samachar हीटवेव के लिए हो जाएं तैयार, UP-बिहार से हरियाणा-पंजाब तक 5 डिग्री तक बढ़ेगा पारा; IMD ने चेताया, Weather Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमौसम न्यूज़IMD Heat wave Forecast UP Bihar and Delhi NCR Weather Updates Mausam Samachar

हीटवेव के लिए हो जाएं तैयार, UP-बिहार से हरियाणा-पंजाब तक 5 डिग्री तक बढ़ेगा पारा; IMD ने चेताया

  • IMD ने अप्रैल के तीसरे सप्ताह से लेकर मई के पहले सप्ताह तक उत्तर भारत और मध्य भारत के बड़े हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बनने की चेतावनी दी है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 10:29 AM
share Share
Follow Us on
हीटवेव के लिए हो जाएं तैयार, UP-बिहार से हरियाणा-पंजाब तक 5 डिग्री तक बढ़ेगा पारा; IMD ने चेताया

देश के कई हिस्सों में गर्मी ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है। भारत मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमानों के अनुसार, आने वाले दिनों में लू और भीषण तापमान का कहर उत्तर भारत से लेकर महाराष्ट्र तक देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में दिन के तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। वहीं, महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्रों में भी भीषण गर्मी और शुष्क हवाओं का दौर जारी रहेगा।

विशेष रूप से राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू चलने की संभावना जताई गई है, जहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। दिल्ली-एनसीआर में भी पारा चढ़ने के संकेत हैं और गर्म हवाओं का असर आने वाले सप्ताह में तेज हो सकता है।

जम्मू-कश्मीर में भी असामान्य गर्मी

जम्मू-कश्मीर जैसे पर्वतीय राज्य में भी मौसम सामान्य से अधिक गर्म रहने का अनुमान है। घाटी में बर्फबारी कम होने के चलते तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जा रही है, जो पहाड़ी इलाकों में जल संकट और ग्लेशियरों के पिघलने की रफ्तार को बढ़ा सकती है।

हीटवेव के लिए रहें तैयार

IMD ने अप्रैल के तीसरे सप्ताह से लेकर मई के पहले सप्ताह तक उत्तर भारत और मध्य भारत के बड़े हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बनने की चेतावनी दी है। इसके तहत, लोगों को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक घर से बाहर निकलने से बचने, हल्के और ढीले कपड़े पहनने, और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी गई है।

बिजली और पानी की मांग में उछाल की आशंका

गर्मी बढ़ने के साथ बिजली और जल आपूर्ति पर दबाव भी बढ़ सकता है। खासतौर पर दिल्ली, लखनऊ, जयपुर और मुंबई जैसे शहरी क्षेत्रों में एयर कंडीशनिंग और कूलिंग डिवाइसेस के इस्तेमाल में वृद्धि के चलते बिजली कटौती की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

IMD की सलाह:

- लू के दौरान बुजुर्ग, बच्चे और हृदय रोगियों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता।

- सरकारी व निजी संस्थानों को अपने कार्य समय में लचीलापन देने की सिफारिश की गई है।

- किसानों को फसलों की सिंचाई समय पर करने और जल संरक्षण उपाय अपनाने की अपील।

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।