IMDb top 10 most anticipated upcoming movies and web series akshay kumar kesari 2 not in list When and where to watch इन 10 फिल्मों/सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार, अक्षय कुमार की केसरी 2 का लिस्ट में नहीं है नाम
Hindi Newsफोटोमनोरंजनइन 10 फिल्मों/सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार, अक्षय कुमार की केसरी 2 का लिस्ट में नहीं है नाम

इन 10 फिल्मों/सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार, अक्षय कुमार की केसरी 2 का लिस्ट में नहीं है नाम

  • आनेवाले हफ्ते में कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। आइए जानते हैं इन फिल्मों और सीरीज में से दर्शकों को किसका सबसे इंतजार है।

Harshita PandeySun, 13 April 2025 10:53 AM
1/11

IMDb टॉप 10 मोस्ट अवेटेड फिल्में

अप्रैल के आनेवाले हफ्तों और मई में कुछ शानदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। आइए जानते हैं आईएमडीबी की लिस्ट के मुताबिक उन टॉप 10 फिल्मों और सीरीज के नाम जिनका दर्शकों का सबसे ज्यादा इंतजार है। बता दें, इस लिस्ट में 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की केसरी 2 का नाम शामिल नहीं है।

2/11

द भूतनी

लिस्ट में सबसे पहला नाम संजय दत्त की फिल्म द भूतनी का है। फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होगी।

3/11

भूल चूक माफ

लिस्ट में दूसरा नंबर राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ का है। फिल्म 9 मई कि सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

4/11

ग्राउंड जीरो

लिस्ट में तीसरा नंबर इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो का है। फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

5/11

रेट्रो

लिस्ट में चौथा नंबर तमिल भाषा फिल्म रेट्रो का है। फिल्म 1 मई को रिलीज होगी।

6/11

खौफ

लिस्ट में 5वें नंबर पर बिग बॉस 18 की चुम दरांग और रजत कपूर की वेब सीरीज खौफ का नाम है। यह हॉरर सीरीज 18 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

7/11

फुले

लिस्ट में छठे नंबर पर प्रतीक गांधी और पत्रलेखा पॉल की फिल्म फुले है। फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

8/11

गुलकंद

लिस्ट में 7वें नंबर पर मराठी फिल्म गुलकंद का नाम है। फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

9/11

रेड 2

लिस्ट में 8वें नंबर पर अजय देवगन की फिल्म रेड 2 है। फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

10/11

हिट: द थर्ड केस

लिस्ट में 9वें नंबर पर तेलुगू फिल्म हिट: द थर्ड केस का नाम है। फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

11/11

अर्जुन एस/ओ वैजयंती

लिस्ट में 10वें नंबर पर साउथ की फिल्म अर्जुन एस/ओ वैजयंती का है। फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।