आतंकवाद के खिलाफ बजरंग दल ने निकाला जुलूस, पुतला जलाया
Moradabad News - भाजपाइयों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने आतंकवाद का पुतला फूंका और एसडीएम कार्यालय पर धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी...

भाजपाइयों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में आतंकी घटना को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए आतंकवाद की अर्थी के साथ जुलूस निकाला। प्रदर्शन करते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका और एसडीएम कार्यालय पर धरना दिया। बजरंग दल कार्यकर्ता बड़ी संख्या में गुरुवार को क्षेत्र पंचायत कार्यालय परिसर में एकत्र हुए और आतंकवाद का पुतला बनाकर इसकी अर्थी तैयार की। अर्थी कंधे पर लेकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए क्षेत्र पंचायत कार्यालय से तहसील कार्यालय तक जुलूस निकाला और तहसील कार्यालय के सामने आतंकवाद के पुतले का दहन किया। इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में धरना भी दिया और आतंकवाद के खिलाफ बेहद कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पति डा. वीर सिंह सैनी, पंकज सिंह, जिला सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद लकी चौहान नगर अध्यक्ष ठाकुर द्वारा, अर्जुन कश्यप नगर उपाध्यक्ष,कल्याण सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजय भारती, जिला सहसंयोजक सुभाष, जिला व धर्म प्रसार प्रमुख शंकर, जिला सह धर्म प्रसार प्रमुख संजीव मीणा, प्रखंड संयोजक भगतपुर पवन ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष डिलारी देवेंद्र अनुज पाल कार्यकर्ता रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।