अग्र भागवत कथा में झांकी व राज दरबार लगा कन्या पूजन किया
Muzaffar-nagar News - अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन में महावीर चौक के बैंक्वेट हॉल में अग्र भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा व्यास नर्मदा शंकर पुरी महाराज ने अग्रोहा नगरी के निर्माण और महाराजा अग्रसेन के 18 पुत्रों की झांकी...

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा महावीर चौक स्थित बैंक्वेट हॉल में चल रही अग्र भागवत कथा के आखरी दिन कथा व्यास श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर नर्मदा शंकर पुरी महाराज के श्रीमुख से अग्रोहा नगरी का निर्माण ,नाग राज महिधर की कन्या माधवी से विवाह आदि का प्रसंग सुनाया एवं विवाह की जीवंत झांकी के दर्शन भी करवाएं। महाराजा अग्रसेन जी के 18 पुत्रों की झांकी एवं राज दरबार की व्यवस्था, शासन व्यवस्था का वर्णन किया। महाराजा अग्रसेन के 18 पुत्रों को ऋषि गोत्र में बाटकर गोत्र व्यवस्था बनाई। मुख्य अतिथि पधारे मंत्री कपिल देव अग्रवाल पूर्व विधायक अशोक कंसल, भाजपा नेता श्रीमोहन तायल, गोपाल शरण गर्ग, अभिमन्यु गुप्ता, प्रमोद मित्तल, टोनी बिंदल, विश्वदीप गोयल, रेणु गर्ग प्रदेश, ममता अग्रवालआदि ने महालक्ष्मी के रूप में कन्या का पूजन किया। कथा के दूसरे अध्याय में बच्चों ने प्रस्तुत सुंदर कलाकृति का वर्णन किया। भीम कंसल, राकेश बिंदल, सतीश गोयल, राजेश गोयल, परमकीर्ति शरण, प्रगति कुमार आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।