एकेटीयू के नौ विद्यार्थी मैनेजमेंट ट्रेनी पद पर चयनित
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की

लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में एमबीए के सत्र 2024-25 के नौ छात्रों का चयन मैनेजमेंट ट्रेनी पद पर हुआ है। डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो. नीलम श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में श्रीराम फाइनेंस कंपनी ने मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए ड्राइव के तहत परीक्षा का आयोजन किया था। जिसमें पर्सनल इंटरव्यू के शॉर्टलिस्टेड छात्रों का कंपनी के विशेषज्ञों ने साक्षात्कार लिया। जिसके बाद अंतिम रूप से नौ छात्र चयनित किए गए। इन छात्रों को कंपनी की ओर से करीब तीन लाख रुपए सालाना पैकेज दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। चयनित छात्रों को कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।