लोहाघाट में मस्जिद में ही हो सकेगी नमाज
लोहाघाट क्षेत्र में अब घरों की छत पर नमाज अदा करने पर रोक लगा दी गई है। पुलिस ने निर्देश दिए हैं कि लोग मस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज अदा करें। थाना प्रभारी ने बिना पंजीकरण मदरसा संचालनों पर भी...
Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Thu, 24 April 2025 09:09 PM

लोहाघाट। लोहाघाट क्षेत्र में अब घर की छत में नमाज अता नहीं की जा सकेगी। इसके लिए पुलिस ने लोगों को निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि लोहाघाट नगर में दो स्थानों में घरों की छत में नमाज अदा कराई जा रही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि लोगों को नियमानुसार सामूहिक रूप से मस्जिद में नमाज अदा करने के निर्देश दे दिए हैं। बताया कि बिना पंजीकरण कोई भी मदरसा संचालित नहीं होगा। थाना प्रभारी ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।