बेटियों की जिंदगी से खिलवाड़, नहीं बन सका उनका विद्यालय
Moradabad News - मुरादाबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय भोला सिंह के बच्चे अभी भी सोनकपुर के भवन में पढ़ाई कर रहे हैं। छेड़छाड़ की घटनाओं के बाद स्कूल का मरम्मतीकरण तीन महीने में पूरा होने का वादा किया गया था, लेकिन अब...

मुरादाबाद। उच्च प्राथमिक विद्यालय भोला सिंह, यहां के बच्चे अभी भी मल्टी सेक्टोरियल कंपोजिट विद्यालय सोनकपुर के भवन में शिक्षा ले रहे हैं। शोहदों की छेड़छाड़ से तंग आकर नाम कटवाने के मामले ने तूल पकड़ा तो आनन-फानन अधिकारियों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय भोला सिंह के भवन की मरम्मत कराने की बात कही थी। साथ ही विद्यालय संचालन के लिए दावा किया था कि ये विद्यालय तीन महीने में दुरुस्त करा दिया जाएगा और बच्चे नए सत्र से अपने स्कूल के भवन में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। तीन की जगह पांच महीने हो गए और दावे और प्रक्रिया सब फाइलों में ही कैद है। बच्चों के इस विद्यालय का मरम्मतीकरण अभी तक शुरू ही नहीं हो सका है। आठ दिसंबर, 2024 को सोनकपुर कंपोजिट विद्यालय जाते समय रास्ते में छेड़छाड़ के बाद छात्राओं के स्कूल छोड़ने की खबर पर हंगामा मच गया था। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस पर सरकार को भी घेरा था। आनन-फानन रविवार को विद्यालय खुलाकर एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट व एसपी सिटी ने मामले में जांच भी की थी। इसके अलावा सभी पिंक बूथ सक्रिय कर दिए गए थे। डीएम व बीएसए ने स्कूल की दूरी, रास्ते में छेड़छाड़ व रेल की पटरियों को देखते हुए उनके मूल विद्यालय को तीन महीने के अंदर ही दुरुस्त कराकर कक्षाएं वहीं संचालित कराने का भरोसा दिलाया था। अब करीब पांच महीने होने को है, लेकिन कागजों में विद्यालय भवन की मरम्मत की फाइल अभी भी दबी हुई है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय मिलक भोला सिंह के भवन के मरम्मतीकरण का प्रयास सीएसआर के माध्यम से किया जा रहा है। एस्टीमेट बन चुका है। जल्द ही इस भवन को सुदृढ़ कराकर बच्चों को उनके स्कूल में शिफ्ट करा दिया जाएगा।
विमलेश कुमार, बीएसए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।