Pakistan Closes Airspace and Trade with India Following Terror Attack in Pahalgam अपडेट ::: पहलगाम आतंकी हमला ::: सिंधु जल संधि के पानी रोकना युद्ध कार्रवाई के समान : पाकिस्तान, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPakistan Closes Airspace and Trade with India Following Terror Attack in Pahalgam

अपडेट ::: पहलगाम आतंकी हमला ::: सिंधु जल संधि के पानी रोकना युद्ध कार्रवाई के समान : पाकिस्तान

- हमले के बाद भारत की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान - अपना हवाई

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on
अपडेट ::: पहलगाम आतंकी हमला :::  सिंधु जल संधि के पानी रोकना युद्ध कार्रवाई के समान : पाकिस्तान

इस्लामाबाद, एजेंसी।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया है। उसने गुरुवार को भारतीय एयरलाइन के लिए अपना हवाई क्षेत्र और वाघा सीमा चौकी को बंद कर दिया। भारत के साथ सभी प्रकार के व्यापार पर रोक लगा दी। साथ ही कहा कि सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान को मिलने वाले पानी को रोकने या परिवर्तित करने का कोई भी प्रयास युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा।

ये घोषणाएं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद की गईं। पहलगाम हमले के बाद भारत की प्रतिक्रिया पर चर्चा के लिए पाक सरकार ने गुरुवार को बैठक बुलाई थी। इसकी अध्यक्षता पाक के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की। बैठक में प्रमुख मंत्रियों और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने भाग लिया। राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक के बाद जारी एक बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान की संप्रभुता और सुरक्षा को किसी भी तरह का खतरा होने पर हर तरह से मजबूती से जवाब दिया जाएगा। बैठक में कहा गया है कि इस तरह की रणनीतियां केवल तनाव को बढ़ाने और क्षेत्र में शांति और स्थिरता के मार्ग में बाधा डालने का काम करती हैं। पाकिस्तान ने कहा है कि वह आतंकवाद की स्पष्ट रूप से निंदा करता है।

ये निर्णय लिए

1. इस्लामाबाद ने दक्षेस वीजा छूट योजना के तहत भारतीयों के लिए वीजा निलंबित किया, सिख तीर्थयात्रियों को इससे अलग रखा गया है।

2. पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी तरह के व्यापार पर रोक लगा दी, जिसमें तीसरे देशों के माध्यम से होने वाले व्यापार भी शामिल हैं।

3. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित करने के भारत के फैसले को खारिज किया और कहा कि यह 24 करोड़ पाकिस्तानियों के लिए जीवन रेखा है।

4. बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग में अपने सैन्य सलाहकारों को भी 30 अप्रैल तक वहां से चले जाने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।