mandi bus overturns 31 injured reached to hospital मंडी में बस पलटने से मची चीख-पुकार, सवार थे 40 लोग, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़mandi bus overturns 31 injured reached to hospital

मंडी में बस पलटने से मची चीख-पुकार, सवार थे 40 लोग

  • हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के मंडी जिले में रविवार सुबह एक बस पलटने के बाद हाहाकार मच गया। यहां पर बस पलटने से 31 लोग घायल हो गए हैं।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, मंडीSun, 13 April 2025 10:50 AM
share Share
Follow Us on
मंडी में बस पलटने से मची चीख-पुकार, सवार थे 40 लोग

हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के मंडी जिले में रविवार सुबह एक बस पलटने के बाद हाहाकार मच गया। यहां बस पलटने से 31 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा तब हुआ जब चंडीगढ़ से कुल्लू जा रही थी तभी लग्जरी बस पलट गई। दरअसल ड्राइवर ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया था। हादसे के बाद सभी को रेस्क्यू करके अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में मामूली चोट वालों का इलाज करके वापस भेज दिया गया है।

घटना रविवार को सुबह 4 माइल्स बिंद्राबनी के पास हुई। यहां डंपिंग साइट के पास से गुजरने के दौरान ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया। इस दौरान बस पलट गई। बस पलटने के बाद वहां हाहाकार मच गई। मिली जानकारी के अनुसार, बस में 35-40 लोग सवार थे। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।