वाहन से टकराई डीसीएम, चालक घायल
Rampur News - रामपुर में एक डीसीएम ट्रक दिल्ली से बरेली जाते समय आगे चल रहे वाहन से टकरा गया। इस हादसे में चालक घायल हो गया और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना धमोरा फ्लाईओवर पर हुई, जहां चालक वकील बरेली...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 13 April 2025 10:54 AM

रामपुर। दिल्ली की ओर से बरेली की तरफ सरिया लेकर जा रही डीसीएम आगे चल रहे वाहन से टकरा गई। हादसे में डीसीएम चालक घायल हो गया। चालक को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। धमोरा चौकी प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि डीसीएम चालक वकील दिल्ली की ओर से सरिया भरकर बरेली जा रहे थे। चालक बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र निवासी है। रास्ते में धमोरा फ्लाईओवर पर आगे चल रहे अज्ञात वाहन से उनकी डीसीएम टकरा गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।