Vibrant Baisakhi Festival Celebrated in Amroha with Prayers and Gratitude जिलेभर में धूमधाम से मनाया जा रहा बैसाखी का त्योहार, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsVibrant Baisakhi Festival Celebrated in Amroha with Prayers and Gratitude

जिलेभर में धूमधाम से मनाया जा रहा बैसाखी का त्योहार

Amroha News - अमरोहा में बैसाखी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। सिख समुदाय ने गुरुद्वारे में पूजा अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की। इस दिन अनाज की पूजा की जाती है और फसल की कटाई की खुशी मनाई जाती है। लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 13 April 2025 11:05 AM
share Share
Follow Us on
जिलेभर में धूमधाम से मनाया जा रहा बैसाखी का त्योहार

अमरोहा। जिलेभर में रविवार को बैसाखी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। सिख समाज के लोगों ने गुरुद्वारे में पहुंचकर पूजा अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की। बैसाखी के त्योहार को खुशहाली और समृद्धि का पर्व माना जाता है। इस दिन लोग अनाज की पूजा करते हैं और फसल के कटकर घर आ जाने की खुशी में भगवान और प्रकृति को धन्यवाद करते हैं। लोगों ने एक दूसरे को सुख-समृद्धि एवं हर्षोल्लास के पर्व बैसाखी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

गुरुद्वारे में शबद कीर्तन अरदास के साथ बैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। सिख समाज के प्रधान व अमरोहा ब्लाक प्रमुख गुरेन्द्र सिंह ढिल्लों ने बताया कि बैसाखी के दिन ही गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। सिख समाज के लोगों ने गुरुद्वारे में पहुंचकर पूजा-अर्चना की परिवार की खुशहाली की प्रार्थना की। बताया की नई फसल के आगमन की खुशी में बैसाखी का मनाया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।