Youth Murdered in Gajraula Former Village Head and Brother Arrested गजरौला में युवक की डंडों से पीट-पीटकर हत्या, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsYouth Murdered in Gajraula Former Village Head and Brother Arrested

गजरौला में युवक की डंडों से पीट-पीटकर हत्या

Amroha News - गजरौला में शनिवार रात एक युवक की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पूर्व प्रधान राजवीर सिंह और उसके भाई पर हत्या का आरोप है। विवाद शराब खरीदने को लेकर शुरू हुआ था, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 13 April 2025 11:01 AM
share Share
Follow Us on
गजरौला में युवक की डंडों से पीट-पीटकर हत्या

गजरौला। शनिवार देर रात युवक की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पूर्व प्रधान व उसके भाई पर हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधान का शनिवार की शाम युवक से विवाद हुआ था। जिसमें दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी। क्षेत्र के वारसाबाद गांव निवासी पूर्व प्रधान राजवीर सिंह का मकान व दुकान गजरौला-खाद गुर्जर मार्ग पर स्थित फोंदापुर गांव के निकट है। उसकी एक दुकान में शराब की दुकान भी है। फोंदापुर गांव निवासी योगेश (28) जिहेंद्र शनिवार की शाम शराब खरीदने गया था। ओवररेट बिक्री को लेकर उसकी दुकान के सेल्समैन से कहासुनी हो गई। तभी राजवीर भी वहां पहुंच गया। राजवीर ने सेल्समैन का समर्थन किया तो योगेश व राजवीर के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच मारपीट भी हुई। उस समय वहां मौजूद लोगों ने विवाद शांत करा दिया। आरोप है कि राजवीर व उसका भाई मनोज बाइक से तहरीर देने थाने गए। वहां से लौटते वक्त योगेश का भाई प्रशांत उन्हें गजरौला के खाद गुर्जर चौराहा पर दिखाई दे गया। दोनों ने प्रशांत के साथ मारपीट की। प्रशांत ने इसकी जानकारी अपने परिवार वालों को दी। योगेश, उसके पिता जिहेंद्र व ताऊ नरेश बाइक से रात में थाने जा रहे थे। रास्ते में पहले से ही कार लेकर पूर्व प्रधान ने खाद गुर्जर मार्ग पर योगेश की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक से नरेश गिरकर घायल हो गए।

यह देख योगेश ने बाइक दरियापुर मार्ग की तरफ मोड़ दी। कार सवार पूर्व प्रधान, उसके भाई व अन्य साथियों ने बाइक का पीछा किया तथा दरियापुर मार्ग पर टक्कर मारकर बाइक गिरा दी। इसके बाद आरोपियों ने डंडों से पीटकर योगेश व उसके पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहां हवाई फायरिंग भी की। घायलों को सीएचसी ले जाया गया। चिकित्सक ने योगेश की हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। मेरठ अस्पताल ले जाते वक्त योगेश ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक कार व दो लोगों को हिरासत में लिया तथा जांच में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने तहरीर मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।