बिहार में डीएसपी की भी हनक नहीं? बात कर रहे थे साहब, मोबाइल झपट ले गए बदमाश
- बाइक सवार बदमाशों ने एक डीएसपी से उनका मोबाइल झपट लिया और फरार हो गए। बुद्धा कॉलोनी थाने में कांड की शिकायत दर्ज की गयी है। पुलिस बदमाशों की तलाश और मोबाइल बरामद करने में जुट गई है।

बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों ने पुलिस के वरीय पदाधिकारी को निशाना बनाया। बाइक सवार बदमाशों ने एक डीएसपी से उनका मोबाइल झपट लिया और फरार हो गए। बुद्धा कॉलोनी थाने में कांड की शिकायत दर्ज की गयी है। पुलिस बदमाशों की तलाश और मोबाइल बरामद करने में जुट गई है। इस घटना ने बिहार पुलिस कार्यशैली और बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है कि पुलिस से वरीय पदाधिकारी जब सेफ नहीं है तो आम जनता का क्या होगा। बदमशों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों का वीडियो खंगाजा जा रहा है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना 11 अप्रैल शाम श्रीकृष्ण नगर की बताई जा रही है। पीड़ित डीएसपी आलोक कुमार बुद्धा कॉलोनी थाने के मित्रमंडल कंपाउंड में स्थित जगतक्रांति अपार्टमेंट में रहते हैं और दानापुर कोर्ट में एसडीपीओ के पद पर कार्यरत हैं। वे कोर्ट में जिला अभियोजन पदाधिकारी भी हैं। पुलिस के अधिकारी का मोबाइल छीन लेने की घटना पर सबको आश्चर्य हो रहा है कि बदाश कितने ढीठ थे कि उन्हें पुलिस वालों से भी डर नहीं लगा।
जानकारी के मुताबिक डीएसपी आलोक कुमार से उनकी मोबाइल उनके आवास के पास ही बात करते हुए छीनी गई। पुलिस वहां घरों और प्रतिष्ठानों में लगाए गए सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है। कहा जा रहा है कि बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। मोबाइल छिनतई की घटनाएं पटना और बिहार के अन्य जिलों में बार बार हो रही हैं। खासकर छात्राओं और महिलाओं को झपटमार गिरोह अपना शिकार बना रहे हैं। हालांकि ऑपरेशन मुस्कान के जरिए पुलिस चोरी और छिनतई के मोबाइल को बरामद भी कर रही है।