छह दिन में 486 आंगनवाड़ी केंद्रों में विद्युतीकरण के निर्देश
Prayagraj News - प्रयागराज में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें विद्युत विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा...

प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में विद्युत विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की शनिवार को हुई बैठक में प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में विद्युतीकरण कार्य के प्रगति की समीक्षा की गई। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि कुल 218 विद्यालयों में नवीन विद्युत कनेक्शन किया जाना था जिसमें से अभी मात्र 46 विद्यालयों में ही विद्युत कनेक्शन का कार्य पूर्ण हो पाया है। इसी तरह बाल विकास तथा पुष्टाहार विभाग के अफसरों ने बताया कि कुल 554 आंगनवाड़ी केंद्रों में विद्युत कनेक्शन के सापेक्ष अभी तक मात्र 68 आंगनवाड़ी केंद्रों में ही विद्युत कनेक्शन का कार्य पूरा हो पाया है। इस पर सीडीओ ने विद्युत विभाग के आश्वासन पर सभी 486 आंगनवाड़ी केंद्रों में 18 अप्रैल तक तथा सभी 172 विद्यालयों में नौ मई तक विद्युतीकरण का अवशेष कारा करने के कठोर निर्देश दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।