jharkhand 26 trains cancelled for 15 days railway told the reason झारखंड की 26 ट्रेनें 15 दिन तक रहेंगी रद्द, रेलवे ने बताई वजह, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़jharkhand 26 trains cancelled for 15 days railway told the reason

झारखंड की 26 ट्रेनें 15 दिन तक रहेंगी रद्द, रेलवे ने बताई वजह

  • झारखंड की 26 ट्रेनें 15 दिनों के लिए रद्द रहेंगी। इस दौरान यात्रियों के परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने ट्रेनों के रद्द होने की वजह भी बताई है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 13 April 2025 10:25 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड की 26 ट्रेनें 15 दिन तक रहेंगी रद्द, रेलवे ने बताई वजह

झारखंड में रेलवे लाइन का लगातार काम चल रहा है। ऐसे में कई ट्रेनों के संचालन को रद्द करना पड़ रहा है। अब रेलवे ने बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच तीसरी और चौथी लाइन को जोड़ने के लिए रेलवे ने लाइन ब्लॉक लिया है। इससे टाटानगर की 13 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 10 से 24 अप्रैल तक रद्द रहेगा। इस कारण दो महीने पहले टिकट बुक कराने वाले बिहार, बंगाल, ओडिशा और मुंबई मार्ग के हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में इन यात्रियों को यात्रा के लिए दूसरे विकल्प की तलाश करनी होगी।

कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द

टाटानगर से बिलासपुर एक्सप्रेस, टाटानगर-इतवारी, संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस, संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस, बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस, एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल हैं। 10 से 19 अप्रैल, पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल, मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 11 एवं 24 अप्रैल, हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 10 से 21 अप्रैल, पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 9 से 19 अप्रैल, मुंबई-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल शामिल हैं। इन ट्रेनों के रद्द होने के कारण झारखंड और दूसरे राज्यों के हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

हटिया और बरकाकाना की ट्रेनें आज नहीं चलेंगी

बिलासपुर-झरसुगुड़ा के अलावा झारखंड की एक और लाइन को ब्लॉक कर दिया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, मानिकुई और कुनकी रेलवे स्टेशन के बीच लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर से हटिया, बरकाकाना की ट्रेनों का परिचालन गुरुवार को रद्द रहेगा। चक्रधरपुर मंडल से रेलवे ब्रिज की मरम्मत को लेकर यह आदेश हुआ है। ऐसे में इस रूट के यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।