Three-Year-Old Girl Dies After Being Hit by Fast Car in Allapur Bhogi Village कार की टक्कर से घायल तीन साल की मासूम की मौत, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsThree-Year-Old Girl Dies After Being Hit by Fast Car in Allapur Bhogi Village

कार की टक्कर से घायल तीन साल की मासूम की मौत

Badaun News - अल्लापुर भोगी गांव में रविवार शाम को तीन साल की बच्ची कोमल की तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौत हो गई। बच्ची खेलते समय कार की चपेट में आई और गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन इलाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 15 April 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
कार की टक्कर से घायल तीन साल की मासूम की मौत

क्षेत्र के अल्लापुर भोगी गांव में रविवार शाम तेज रफ्तार कार की टक्कर से घायल हुई तीन साल की मासूम बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव के रहने वाले नेत्रपाल की तीन साल की बेटी कोमल रविवार शाम को घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार गांव से गुजर रही थी, जिसने कोमल को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कोमल गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन घायल कोमल को तत्काल उझानी सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान कोमल की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार की तलाश शुरू कर दी है। वहीं कोमल की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।