आवासीय घर जलकर राख, लाखों का हुआ नुक़सान
ऑटो,किराना स्टोर सहित आवासीय घर जलकर राख, लाखों का हुआ नुक़सान ऑटो,किराना स्टोर सहित आवासीय घर जलकर राख, लाखों का हुआ नुक़सानऑटो,किराना स्टोर सहित आवा

आजमनगर, एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के जोकड़ पंचायत अन्तर्गत पलसा गांव के किराना स्टोर सहित आवासीय घर में अचानक आग लगने से गांव में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। बताया जाता है कि जोकड़ पंचायत अंतर्गत पलसा गांव निवासी गोपाल साह,मोती साह,मिंटू कुमार साह, टिंकू कुमार साह, झंटू कुमार साह एवं गोपाल साह आदि सहित कई अन्य का किराना स्टोर सहित आवासीय घर में रखे आटो सहित, लकड़ी का समान,कपड़ा, जेवर, नकदी सहित दुकान में रखे किराना का समान जलकर राख हो गया। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अग्निकांड में ऑटो, किराना स्टोर सहित चार आवासीय घर जलकर राख हो गया,जिसमें लाखों रुपए का नुक़सान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। दमकल की गाड़ी यदि आजमनगर थाना क्षेत्र में रहती तो समय रहते उक्त अग्निकांड में आग पर काबू पाया जा सकता था। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि आगामी दिनों गर्मी का मौसम को ध्यान में रखते हुए दमकल की गाड़ी आजमनगर थाना क्षेत्र में मुहैया कराये जाए। जिससे लोगों को समय पर सुविधा उपलब्ध हो सके।
फोटो कैप्शन। कटिहार- 33 अगलगी के बाद बिखरा पड़ा सामान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।