School Enrollment Campaign Over 14 000 New Admissions in Basti लक्ष्य ने पकड़ी रफ्तार, हर दिन 1000 नामांकन , Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSchool Enrollment Campaign Over 14 000 New Admissions in Basti

लक्ष्य ने पकड़ी रफ्तार, हर दिन 1000 नामांकन

Basti News - बस्ती में स्कूल चलो अभियान का पहला चरण 1 से 15 अप्रैल तक चल रहा है। परिषदीय स्कूलों में प्रतिदिन एक हजार से अधिक नामांकन हुए हैं। 14 हजार से अधिक नए दाखिले हो चुके हैं, जबकि लक्ष्य 18 हजार तक पहुँचने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 15 April 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
लक्ष्य ने पकड़ी रफ्तार, हर दिन 1000 नामांकन

बस्ती, निज संवाददाता। स्कूल चलो अभियान का पहला चरण एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलना है। पहले चरण में नामांकन ने रफ्तार पकड़ी है। शुरूआती दिनों की बात करें तो प्रतिदिन एक हजार से अधिक की रफ्तार नामांकन परिषदीय स्कूलों में कराए जाने में सफलता मिली है। इस रफ्तार को और बढ़ाया जाना है। ऐसे चुनौती विभाग के समक्ष भी है कि इस आंकड़ें को कायम रखते हुए इसकी रफ्तार को बढ़ाया जा सके। परिषदीय स्कूलों में सितंबर माह तक नामांकन चलता है। लेकिन विभाग का मुख्य फोकस अप्रैल माह में अधिक से अधिक नामांकन पर होता है। जिले के 2071 परिषदीय स्कूलों में नया शैक्षिक सत्र शुरू हो चुका है। इन स्कूलों में कक्षा एक व कक्षा छह में नए दाखिलों की संख्या सबसे अधिक है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत बच्चों का नामांकन भी प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित आयुसीमा के अनुसार परिषदीय स्कूलों में कराया जा रहा है। स्कूल चलो अभियान के पहले चरण में प्रत्येक अध्यापक को कम से कम तीन नवीन दाखिला उनके प्रयास से कराए जाने का लक्ष्य सौंपा गया है।

इसका भी असर नामांकन कार्य पर देखने को मिल रहा है। अभी तक 14 हजार से अधिक दाखिले कराए गए हैं। लेकिन विभाग की मंशा है कि पहले चरण में कम से कम 18 हजार तक नामांकन पूरा हो जाए। इसके लिए सोमवार यानी 15 अप्रैल को विशेष प्रयास किया जाएगा। इसके बाद भी नामांकन अभियान जारी रहेगा। बीएसए कार्यालय पर प्रतिदिन ब्लॉकवार डाटा अपडेट किया जा रहा है।

बीएसए बस्ती अनूप कुमार तिवारी ने कहा, स्कूल चलो अभियान के तहत अधिक से अधिक नवीन नामांकन कराने पर फोकस किया जा रहा है। शिक्षकों का पूरा सहयोग लिया जा रहा है। 14 हजार से अधिक नवीन नामांकन नए सत्र में हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।