Health Camps Organized in 206 Centers for PM Jan Arogya Mandir s 7th Anniversary 206 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में लगा कैंप, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsHealth Camps Organized in 206 Centers for PM Jan Arogya Mandir s 7th Anniversary

206 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में लगा कैंप

Basti News - बस्ती में प्रधानमंत्री जन आरोग्य मंदिर की सातवीं वर्षगांठ पर 206 केंद्रों पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सीएचओ ने टीकाकरण, स्क्रीनिंग, टेलीमेडिसिन, योगा जैसी सेवाएं प्रदान की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 15 April 2025 04:54 AM
share Share
Follow Us on
206 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में लगा कैंप

बस्ती, निज संवाददाता। केंद्र की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जन आरोग्य मंदिर के सातवीं वर्षगाठ पर सोमवार को जिले के 206 केंद्रों पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यहां मरीजों की सेहत जांची गई। सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने बताया कि कैंप में सभी सीएचओ ने टीकाकरण, स्क्रीनिंग, टेलीमेडिसिन, एएनसी जांच, योगा, दवा और एनसीडी स्क्रीनिंग आदि की सेवाएं दी। बताया कि जो मरीज गंभीर थे, उन्हें परामर्श देकर हॉयर सेंटर भेज दिया गया। जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में संचालित आयुष्मान जन आरोग्य मंदिर पर यह शिविर लगी। यहां सीएचओ ने स्क्रीनिंग करते हुए उचित सलाह दिए। शहरी क्षेत्र के कोऑर्डिनेटर सच्चिदानंद चौरसिया ने बताया कि चार आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर शिविर आयोजित हुई। उन्होंने सभी केंद्रों पर भ्रमण किया। कम्युनिटी मीटिंग का भी जायजा लिया।

इसमें शहरी सेंटर पचपेड़िया में डॉ. आरपी सिंह, नानकनगर में डॉ. पंकज शुक्ल, मालीटोला में डॉ. संदीप चौधरी, कटरा-बड़ेवन में डॉ. सोनू कुमार ने मरीजों की सेहत जांची। डीसीपीएम दुर्गेश मल्ल का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र के सब सेंटरों पर आयोजित शिविर में मरीजों की सभी सुविधाओं का लाभ दिया गया। बताया कि जांच रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कहा गया है। सांऊघाट सीएचसी के दुधराक्ष आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ बरखा गौड़ ने 60 मरीजों की जांच की। बीपी, शुगर, टीबी, ब्रेस्ट कैंसर, ईटीसी की स्क्रीनिंग की। इस दौरान आशा ने सहयोग किया। सब सेंटर खझौला में सीएचओ सीमा मिश्रा, बटेला में सीएचओ सत्यभामा, महसिन में ज्योति चौहान ने कैंप लगाया। इसके अलावा सब सेंटर कटरिया नानकार, बहादुरपुर के माड़न, बनहरा, बनरही जंगल में कैंप आयोजित हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।