Fatal Accident on Highway Pickup Truck Hits Motorcycle Contractor Dies पिकअप के चपेट में आने से बाइक सवार ठेकेदार की मौत, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsFatal Accident on Highway Pickup Truck Hits Motorcycle Contractor Dies

पिकअप के चपेट में आने से बाइक सवार ठेकेदार की मौत

Gorakhpur News - सहजनवां में तहसील रोड पर हुआ हादसा सहजनवां में तहसील रोड पर हुआ हादसा घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवां थाना क्षेत्र के हाइवे पर तहसील रोड से आगे सोमव

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 15 April 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
पिकअप के चपेट में आने से बाइक सवार ठेकेदार की मौत

घघसरा (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद सहजनवा क्षेत्र के हाईवे पर तहसील रोड से आगे सोमवार को पिकअप चालक ने बाइक में ठोकर मार दी। ठोकर लगने के बाद बाइक ऑटो में टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक बाइक सवार युवक व एक ऑटो सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी सहजनवां भेजवाई,जहां गम्भीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बिहार के बेगूसराय जिले के सीकर निवासी मौसम (35) पुत्र रामोदय महतो सहजनवा थाना क्षेत्र के कोड़रा कला स्थित एक भट्ठे पर ठेकेदारी का काम करता था। बाइक से सहयोगी मजदूर विकास के साथ गीडा क्षेत्र के बसुधा स्थित एक ईंट भट्ठे पर जा रहा था। हाईवे पर तहसील रोड के आगे अज्ञात पिकअप चालक ने बाइक में ठोकर मार दी। ठोकर के बाद बाइक एक ऑटो से जाकर भिड़ गई। इससे मौके पर ही मौसम की मौत हो गई। वहीं उसके साथ के युवक विकास तथा ऑटो सवार देवरिया निवासी सूरज गोस्वामी गम्भीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। सूरज गीडा की सरिया फैक्ट्री में कार्य कर घर जा रहा था। दोनों घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मौसम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानेदार महेश चौबे ने कहा घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। तहरीर मिलने पर आगे कारवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।