डायरिया के बढ़ गए रोगी, चिल्ड्रेन वार्ड फुल
Basti News - बस्ती में मौसम के परिवर्तन के कारण जिला अस्पताल में वायरल इंफेक्शन और डायरिया के रोगियों की संख्या बढ़ गई है। चिल्ड्रेन वार्ड में बच्चे दस्त और सांस लेने में तकलीफ का सामना कर रहे हैं। डॉक्टरों ने...

बस्ती, निज संवाददाता। मौसम के परिवर्तन से जिला अस्पताल में वायरल इंफेक्शन के साथ ही डायरिया के रोगी बढ़ गए हैं। अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में सर्वाधिक बच्चे दस्त से परेशान हैं। निमोनिया के साथ ही सांस लेने में भी उन्हें तकलीफ है, ऐसे बच्चों को भाप दिलवाया जा रहा है। अवकाश होने के नाते सोमवार को दिन में 12 बजे तक ही ओपीडी संचालित हुई। 242 मरीजों ने पर्चा बनवाकर परामर्श लिया। सर्वाधिक मरीज मेडिसिन में पहुंचे। डॉ. रामजी सोनी ने बताया कि बुखार और वायरल के रोगी अधिक थे। बताया कि मौसम के बदले मिजाज से मरीजों की संख्या बढ़ी है। डायरिया और दस्त के साथ पेट में दर्द के भी रोगी आ रहे। गंभीर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एके सिंह ने बताया कि डायरिया से पीड़ित बच्चे अधिक हैं। हाईग्रेड वाले बच्चों की सैंपलिंग कराते हुए जांच के लिए पैथालॉजी भेजा जा रहा है। मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है, इससे बचाव जरूरी है। ऐसे सीजन में डेंगू के केस आ जाते हैं। इमरजेंसी में 36 मरीज भर्ती थे।
हीटवेव के संकेत, सर्तकता बरतने के निर्देश
जिला अस्पताल में हीटवेव के संकेत को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है। एसआईसी ने निर्देश दिया है कि सभी चिकित्सक प्रारंभिक लक्षण को देखते हुए तत्काल ट्रीटमेंट शुरू करें। लक्षण दिखने पर उन्हें बनाए गए अलग वार्ड में भर्ती करें।
ड्रिप की बढ़ी खपत, भेजा डिमांड
जिला अस्पताल में ड्रिप की खपत अचानक बढ़ने से चिकित्सक व कर्मी परेशान हैं। अलग से डिमांड भेजा गया है। अतिरिक्त ड्रिप बोतल की मांग की गई है। चीफ फार्मासिस्ट व स्टोर प्रभारी अनिल मिश्र का कहना है कि दवाएं हैं, जो कम थी, उसकी डिमांड की गई है। पीसीएम और ड्रिप बोतल की खपत बढ़ी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।