करंट की चपेट में आने से जवान की मौत
Deoria News - बनकटा थाना क्षेत्र के दृग्पुरा गांव निवासी आर्मी जवान उपेन्द्र कुशवाहा की लखनऊ में मकान निर्माण के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। 35 वर्षीय उपेन्द्र छुट्टी पर घर आए थे और परिवार के साथ निर्माण कार्य कर...

बनकटा, हिन्दुस्तान संवाद। बनकटा थाना क्षेत्र के दृग्पुरा गांव निवासी छुट्टी आए आर्मी जवान की लखनऊ में मकान निर्माण के दौरान करंट की चपेट में आने से सोमवार को मौत हो गई। मौत की खबर गांव पहुचने पर परिवार में कोहराम मच गया।
दृगपुरा गांव निवासी आर्मी के जवान उपेन्द्र कुशवाहा (35) पुत्र सभापति कुशवाहा छुट्टी पर घर आए थे। वे अपने परिवार के साथ लखनऊ निजी आवास का निर्माण कार्य करवा रहे थे। गृह प्रवेश का भी कार्यक्रम सम्पन्न होना था बताया जा रहा है कि सोमवार को निर्माण कार्य के दौरान ही वे बिजली के खुले तार की चपेट में आ गए और गम्भीर रूप से घायल हो गए। परिजन आनन-फानन में अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना गांव पहुचने पर मातम पसर गया। पिता सभापति कुशवाहा व माता शानकेशी देवी का रो रो कर बुरा हाल है। शव पोस्टमार्टम के बाद सोमवार देर रात्रि पैतृक गांव दृग्पुरा पहुंचेगा। जहां अन्तिम संस्कार होगा। सैनिक उपेंद्र अपने तीन भाइयों में मझले थे। इनकी वर्तमान तैनाती जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में थी। वह अपने पीछे एक पुत्री अंशिका 14 व एक पुत्र अंश 10 छोड़ गए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।