व्यापारी से सात लाख की धोखाधड़ी, केस
Deoria News - सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद फाइनेंस करने के नाम पर व्यापारी से सात लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर

सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। फाइनेंस करने के नाम पर व्यापारी से सात लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
उपनगर के वार्ड नंबर दो निवासी मनीष कुमार गुप्त बाइक एजेंसी के मालिक हैं। उनके पास नवंबर माह 2024 में मोबाइल पर एक फोन काल आया। उसने बताया कि वह एसबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ में तैनात है। पांच बाइक का फाइनेंस करना है। इसके लिए सेल्स फार्म के साथ कैंसिल चेक और कोटेशन की आवश्यकता है। जिससे हम उस एकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सके। इसके बाद 8 नवंबर को 7.25 लाख रुपये आरटीजीएस अजय कुमार के एकाउंट में हो गया। इसके बाद से ही संबंधित का मोबाइल बंद है। मैसेज आने के बाद ही मनीष ने तत्काल पीएनबी के मैनेजर से इसकी शिकायत की। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद मनीष ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।