बाइक फूंकने के मामले में चार पर केस दर्ज
Deoria News - बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द में विवाद में फूंकी गई बाइक के मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया

बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द में विवाद में फूंकी गई बाइक के मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।
बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द के रहने वाले शिवनाथ तिवारी का आरोप है कि शनिवार की रात चार लोग उनके घर में घुस गए और मारपीट करने के साथ ही बाइक भी फूंक दी। इस मामले में पुलिस ने सतीश शुक्ल, मनीष शुक्ल निवासी रामपुर खुर्द व दो अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस जुट गई है। थानाध्यक्ष कंचन राय ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।