धूप चमकी तो दिन की गर्मी ने निकाल दिये पसीने, शाम को बारिश
भागलपुर में सोमवार को दिन का तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया। दिन की गर्मी ने लोगों को परेशान किया, लेकिन शाम को बादलों और ठंडी हवा ने राहत दी। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से गर्मी और उमस बढ़ेगी,...

भागलपुर, वरीय संवाददाता सोमवार को दिन में सूरज का पारा हाई हो गया। सूरज ने अपनी तपिश बढ़ाई तो दिन की गर्मी ने लोगों के पसीने निकाल दिये। दिन भर की तपिश के बाद शाम को एक बार आसमान में बादलों ने डेरा डाला तो ठंडी हवा ने लोगों को गर्मी से निजात दिला दी। इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश से लेकर बूंदाबांदी हुई और मौसम फिर से सुहाना हो गया। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो मंगलवार से मौसम के तेवर अब फिर से तल्ख होंगे। गर्मी संग उमस का कहर बढ़ेगा और दिन संग रात का पारा हाई होगा।
सूरज की गर्मी से 3.8 डिग्री सेल्सियस उछला दिन का पारा
बीते 24 घंटे के दौरान जहां दिन का पारा 3.8 डिग्री सेल्सियस उछल गया तो वहीं रात का तापमान भी 2.3 डिग्री सेल्सियस चढ़ गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
आज से दिन का पारा चढ़ेगा, रात में भी बढ़ेगी गर्मी
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को आंशिक बदरी के बीच धूल भरी आंधी, हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है तो वहीं बुधवार और गुरुवार को आसमान साफ और धूप की तपिश बढ़ेगी। मंगलवार से 17 अप्रैल के बीच दिन के तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आएगा तो वहीं रात के तापमान में भी दो डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी का अनुमान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।