Celebration of Vishu Festival at Advaita Mission Bihar A Joyous New Year Welcome बांका : पारंपरिक परिधान पहनकर भगवान की की गई पूजा, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsCelebration of Vishu Festival at Advaita Mission Bihar A Joyous New Year Welcome

बांका : पारंपरिक परिधान पहनकर भगवान की की गई पूजा

बौंसी के अद्वैत मिशन में सोमवार को विशु पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान कृष्ण की पूजा की गई और पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया गया। महिलाएं पारंपरिक परिधान में सजकर पूजा अर्चना में शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 15 April 2025 04:35 AM
share Share
Follow Us on
बांका : पारंपरिक परिधान पहनकर भगवान की की गई पूजा

बौंसी, निज संवाददाता। विद्यापीठ के अद्वैत मिशन प्रांगण में दक्षिण भारतीय राज्य केरल के प्रमुख त्योहारों में एक विशु पर्व सोमवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। नव वर्ष आरम्भ होने पर उत्साह पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। पर्व को लेकर सुबह से ही अद्वैत मिशन मे लोगों ने उल्लास पूर्वक पारंपरिक परिधान पहनकर पर्व को मनाया। प्रातः में भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना कर देश एवं राज्य की खुशहाली के लिए प्रार्थना की । पारंपरिक परिधान पहने महिलाएं पूजा में चावल खीरा ककड़ी नारियल के पूजा घर में रखी गई ।भगवान के दर्शन के बाद पारंपरिक रूप से केले के पर भोजन परोसा गया और विभिन्न व्यंजनों को स्वादिष्ट का आनंद उठाया। मंदार विद्यापीठ के चेयरमैन अरविंदाक्षण मडंबत ने बताया कि नए साल के उपलक्ष में यहां पर मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु व कृष्ण भगवान की विशेष आराधना की जाती है मान्यता के अनुसार विशु पर्व भगवान विष्णु जी के अवतार श्री कृष्ण को समर्पित है। इसलिए इस पर्व में उनकी आराधना की जाती है मान्यता के अनुसार ऐसा माना जाता है कि भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का इसी दिन वध किया था और जगत को उनके अत्याचार से मुक्ति दिलाई थी। इस अवसर पर विजय कुमार अद्वैत मिशन की एकेडमिक हेड शोभा नायर अद्वैत मिशन के प्रिंसिपल मोहनदासन, अश्वनी कुमार झा, डॉ साकिब तौफीक , चिंचू मैम सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।