Chief Minister Nitish Kumar Launches Dr Ambedkar Comprehensive Service Campaign on Ambedkar Jayanti सीएम ने " डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान " का किया शुभारंभ, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsChief Minister Nitish Kumar Launches Dr Ambedkar Comprehensive Service Campaign on Ambedkar Jayanti

सीएम ने " डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान " का किया शुभारंभ

सीएम ने " डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान " का किया शुभारंभ सीएम ने " डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान " का किया शुभारंभ

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 15 April 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
सीएम ने " डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान " का किया शुभारंभ

जमुई। कार्यालय संवाददाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित अधिवेशन भवन में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में " डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान " का शुभारंभ किया। सीएम ने मौके पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दरम्यान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लाभुकों को एकमुश्त राशि का अंतरण भी किया। साथ ही डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान जन जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर सभी 38 जिलों के लिए रवाना किया। यह अभियान सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से चेक एवं नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लाभार्थी चंदन कुमार एवं अभिषेक कुमार को 50-50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। साथ ही विद्यासागर मांझी को विकास मित्र का नियोजन पत्र , मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं जनजाति उद्यमी योजना के लाभार्थी करण कुमार को 05 लाख 50 हजार तथा राकेश कुमार को 08 लाख का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी तारेंद्र कुमार को आयुष्मान भारत कार्ड प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत लाभार्थी पवन कुमार एवं चंदन कुमार को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

ज्ञातव्य है कि डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदायों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है। इस अभियान के तहत राज्य अंतर्गत 60000 से अधिक छोटे-बड़े अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविरों के माध्यम से सरकार की 22 प्रमुख योजनाओं सहित अन्य योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचाया जाएगा। प्रत्येक प्रखंड की आधे पंचायतों के एक एक टोले में बुधवार एवं शेष पंचायतों के एक-एक टोले में शनिवार को शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह चक्र तब तक जारी रहेगा जब तक सभी पंचायतों के अंतर्गत आने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों को आच्छादित नहीं कर लिया जाए। प्रथम शिविर 14 अप्रैल, 2025 को सभी जिलों के एक-एक अनुचित जाति , अनुसूचित जनजाति टोले में जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में लगाया जा रहा है। प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा जिला स्तर पर उप विकास आयुक्त की देखरेख में इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन होगा।

पंचायत सचिव और विकास मित्र द्वारा शिविर का आयोजन एवं संचालन किया जाएगा। शिविर में सभी संबंधित विभागों के पंचायत स्तरीय कर्मचारी उपस्थित रहेंगे ताकि लाभार्थियों को एक ही स्थान पर सभी सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके। प्रत्येक शिविर के संचालन हेतु एक प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षी पदाधिकारी को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अनुश्रवण की संपूर्ण जिम्मेदारी सभी जिला के जिला पदाधिकारियों को दी गई है। यह अभियान सरकार आपके द्वार हर टोला हर परिवार हर सेवा की अवधारणा को मूर्त रूप देता है , जिसमें पात्र लाभार्थियों को बिना किसी बाधा के योजनाओं से आच्छादित करने हेतु सरकारी मशीनरी उनके टोले तक सक्रिय रूप से पहुंचेगी। इस अभियान के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन कार्ड, खाद्यान्न वितरण) , उज्ज्वला योजना (निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन) , विद्यालयों में नामांकन (शिक्षा का अधिकार) , आंगनवाड़ी सेवाएं एवं पोषण योजनाएं , जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र का निर्गमन , आधार कार्ड निर्माण एवं अपडेट , कौशल युवा कार्यक्रम (ट्रेनिंग एवं रोजगार के अवसर) , मुख्यमंत्री सात निश्वय योजना एवं स्वयं महायता भत्ता योजना , ई-श्रम पोर्टल पंजीकरण , आयुष्मान भारत योजना (स्वास्थ्य बीमा कार्ड) , प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी) , वासगीत पर्चा (भूमि अधिकार दस्तावेज) , सामाजिक सुरक्षा योजनाएं (वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन) , बुनियाद केंद्र से शैक्षणिक योजनाएं , हर घर नल का जल योजना , मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली नाली निश्चय योजना , मनरेगा जॉब कार्ड एवं कार्य उपलब्धता) , प्रधानमंत्री जन धन योजना (बैंकिंग सेवाएं) , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , घरेलू बिजली कनेक्शन उपलब्धता , सतत् जीविकोपार्जन योजना (स्वरोजगार हेतु सहायता) , मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना , स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छता अभियान योजना समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और उन्हें उचित सुविधा प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के बेहतर कार्यान्वयन के लिए मुख्य सचिव द्वारा सभी संबंधित विभागाध्यक्षों को विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के सचिव दिवेश सेहरा ने हरित पौधा एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की योजनाओं पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया।

उधर जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़ी और वांछित निर्देशों को आत्मसात किया। डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल , डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार , नजारत उप समाहर्ता अमु आमला , आईसीडीएस की डीपीओ रश्मि रंजन समेत कई ओहदेदार इस अवसर पर मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।