शोभायात्रा में युवकों ने मचाया उत्पात, दरोगा ने लाठी लेकर खदेड़ा
Meerut News - मेरठ में डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर युवकों ने शोभायात्रा के दौरान तेजगढ़ी चौराहे पर उत्पात मचाया। दरोगा ने उन्हें खदेड़ने की कोशिश की, जिसके बाद कुछ युवकों ने माफी मांगी और शोभायात्रा को आगे बढ़ाया।...

मेरठ। डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर शोभायात्रा निकाल रहे युवकों ने तेजगढ़ी चौराहे पर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान दरोगा ने डंडा उठाया और इन युवकों को खदेड़ा। बाद में शोभायात्रा में शामिल कुछ युवकों ने दरोगा से काफी मांगी और भीड़ को काबू करने का आश्वासन दिया। इसके बाद शोभायात्रा को आगे बढ़ाया गया। मामले का वीडियो वायरल हो गया है। शोभायात्रा को मेडिकल थाना क्षेत्र में शेरगढ़ी से सोमवार दोपहर शुरू किया गया। शोभायात्रा तेजगढ़ी होकर सेंट्रल मार्केट होते हुए आगे गई और पीवीएस रोड पर वापस लाई गई। इस दौरान कुछ युवकों ने तेजगढ़ी चौराहे पर बने फव्वारे पर चढ़कर हुड़दंग करना शुरू कर दिया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवक नहीं मानें। इसके बाद चौकी प्रभारी तेजगढ़ी ने शोभायात्रा में शामिल एक युवक का डंडा लिया और हुड़दंग करने वाले युवकों को खदेड़ा। शोभायात्रा में व्यवस्था बनाने वाले कुछ लोग बीच बचाव में आए और पुलिसकर्मियों से माफी मांगी। बताया कि अब कोई अव्यवस्था नहीं होगी। इसके बाद प्रकरण शांत हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।