Assault on Student 10th Grader Arshi Fatima Injured at Kasturba Gandhi School कस्तूरबा की छात्रा को किया रिम्स रेफर, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsAssault on Student 10th Grader Arshi Fatima Injured at Kasturba Gandhi School

कस्तूरबा की छात्रा को किया रिम्स रेफर

चंद्रपुरा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 10वीं कक्षा की छात्रा आरशी फातिमा को 10 अप्रैल को महिला होमगार्ड द्वारा मारपीट का शिकार होना पड़ा। उसे बोकारो के सदर अस्पताल में इलाज कराया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 15 April 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
कस्तूरबा की छात्रा को किया रिम्स रेफर

चंद्रपुरा। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय दुगदा की 10वीं कक्षा की घायल छात्रा आरशी फातिमा का इलाज सोमवार को सदर अस्पताल बोकारो में किया गया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची जाने की सलाह दी गई है। शाम वह वहां से अपने रिश्तेदार के साथ चंद्रपुरा स्थित आवास लौट आई। मंगलवार को उसे रांची रिम्स ले जाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि छात्रा आरशी के साथ बीते 10 अप्रैल को वहां की महिला होमगार्ड तारा ने मारपीट की थी जिससे उसके सिर पर चोट आई है। विद्यालय की वार्डेन कविता ने सोमवार को बोकारो स्टील सिटी के एक निजी क्लिीनिक में उसका सिटी स्कैन कराया जिसमें सूजन की बात सामने आई है। इधर, इस घटना पर सीपीआई नेता इस्लाम अंसारी तथा तारमी के पंसस रवींद्र कुमार गिरि ने चिंता प्रकट करते हुए शिक्षा विभाग से इस पर अविलंब ध्यान देते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।