Merut Municipal Corporation Councillors Demand Action After Violence Incident पार्षदों की मांग, सफाई कर्मचारियों की विक्टोरिया पार्क में हो गिनती, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMerut Municipal Corporation Councillors Demand Action After Violence Incident

पार्षदों की मांग, सफाई कर्मचारियों की विक्टोरिया पार्क में हो गिनती

Meerut News - मेरठ में भाजपा के नेताओं के समझौते के बावजूद पार्षदों में आक्रोश है। उन्होंने स्वच्छता के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की और निगम के सफाई कर्मचारियों की गिनती कराने का सुझाव दिया। नगर निगम की बोर्ड बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 15 April 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
पार्षदों की मांग, सफाई कर्मचारियों की विक्टोरिया पार्क में हो गिनती

मेरठ। भाजपा के बड़े नेता भले ही डिपो में मारपीट, फायरिंग मामले में समझौते का दावा कर रहे हों, लेकिन पार्षदों के मन में अभी भी आक्रोश है। पार्षदों ने मेयर हरिकांत अहलूवालिया और भाजपा के महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी के सामने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने के लिए ठोस कार्रवाई करनी होगी। इसके लिए उन्होंने सुझाव दिया कि निगम के सभी सफाई कर्मचारियों की विक्टोरिया पार्क में गिनती करा दी जाए। उधर, चर्चा यह भी है कि यह सारा बवाल कहीं निगम में 200 सफाई कर्मचारियों के रखे जाने को लेकर तो नहीं हुआ। समझौते के बाद मेयर के कैंप कार्यालय पर एक दर्जन से अधिक पार्षद एकत्रित हुए। सभी ने कहा कि वे भी शहर को स्वच्छ और सुंदर देखना चाहते हैं, लेकिन इस कार्य में नगर निगम के सभी कर्मचारियों का योगदान होना चाहिए। पार्षद पवन चौधरी, संजय सैनी, उत्तम सैनी, पंकज गोयल, फजल करीम आदि ने कहा कि जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है। जनता के प्रति जिम्मेदारी है। इस पर नगर निगम प्रशासन को ध्यान देना होगा। 3000 से अधिक सफाई कर्मचारी हैं तो शहर को स्वच्छ रखा जाना चाहिए। इस कार्य में नगर निगम का हर पार्षद सहयोग करेगा तो हर निगम कर्मचारी को भी सहयोग करना चाहिए। मेयर और भाजपा के महानगर अध्यक्ष ने कहा कि सभी मिलकर अच्छा करेंगे।

------------------------

नगर निगम की बोर्ड बैठक तीसरी बार स्थगित

उधर, मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने तीसरी बार नगर निगम बोर्ड बैठक को 19 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी है। अब 19 अप्रैल को वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-2026 का बजट पास कराने के लिए बैठक होगी। इससे पूर्व यह बैठक पहले 15 अप्रैल, उसके पहले 11 अप्रैल को होनी थी। मेयर के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने बैठक की संशोधित तारीख की सूचना जारी कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।