Police Search for 38-Year-Old Mother-in-Law and 20-Year-Old Son-in-Law Who Eloped in Aligarh सीसीटीवी फुटेज के सहारे सास-दामाद तक पहुंचने में जुटी पुलिस , Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsPolice Search for 38-Year-Old Mother-in-Law and 20-Year-Old Son-in-Law Who Eloped in Aligarh

सीसीटीवी फुटेज के सहारे सास-दामाद तक पहुंचने में जुटी पुलिस

Aligarh News - मडराक थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय दामाद और 38 वर्षीय सास के फरार होने की घटना ने पुलिस को 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर मजबूर कर दिया है। दोनों कासगंज स्टेशन पर देखे गए हैं। पुलिस ने युवक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 15 April 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
सीसीटीवी फुटेज के सहारे सास-दामाद तक पहुंचने में जुटी पुलिस

- मडराक थाना क्षेत्र के गांव से 20 साल के दामाद के साथ फरार हुई थी 38 साल की सास अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मडराक क्षेत्र से फरार दामाद व सास की तलाश में पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। इनमें कासगंज स्टेशन पर युवक नजर आया है। इन्हीं फुटेज के आधार पर पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। उधर, युवक के दोस्तों व करीबियों से भी पूछताछ की जा रही है।

मडराक के एक गांव निवासी युवती का रिश्ता दादों के युवक से हुआ था। 16 अप्रैल को शादी होना तय हुआ। इस बीच वह सास से अधिक बातें करने लगा। बातचीत के दौरान 38 साल की सास होने वाले 20 साल के दामाद को दिल दे बैठी। छह मार्च को दोनों कपड़ों की खरीदारी के बहाने फरार हो गए। सास घर से बेटी की शादी के लिए बने पांच लाख रुपये जेवरात और साढ़े तीन लाख रुपए भी ले गई। पुलिस ने कासगंज व उत्तराखंड दबिश दी, मगर सुराग नहीं मिला। युवक पूर्व में गुजरात में काम करता था। ऐसे में वहां की पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है। रविवार को दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ की, मगर उन्होंने पुरानी बातें दोहराईं। ये जरूर पता चला कि युवक को भगाने में उसके दोस्तों ने सहयोग किया था। सीओ इगलास महेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। कुछ फुटेज मिली हैं, जिस आधार पर दोनों की तलाश की जा रही है। उम्मीद है कि एक-दो दिन में कुछ सुराग मिल जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।