हमें बाबा साहेब के जीवन से शिक्षा लेकर आगे बढ़ना चाहिए:मुन्ने अली
Rampur News - पीएम श्री राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज में भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। जि.वि.नि. मुन्ने अली ने डॉ. आंबेडकर के योगदानों पर प्रकाश डाला और उनके सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा दी।...

पीएम श्री राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कांलेज में भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती के कार्यक्रम का आयोजन जि.वि.नि.मुन्ने अली की अध्यक्षता में किया गया। जि.वि.नि. ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डा. भीमराव आंबेडकर भारत रत्न,संविधान,शिल्पकार,ज्ञान के भंण्डार,समता समानता के प्रतीक नारी के मुक्तिदाता,आघधुनिक भारत के निर्माता और देश के प्रथम कानून मंत्री रहे। हमे उनके जीवन से शिक्षा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। बाबा साहब ने शिक्षित बनो ,संगठित बनो ,संगठित रहो का नारा दिया था हमे उनके इन सिद्धांतो पर अमल करना चाहिए। इस अवसर पर विघालय का समस्त स्टॉफ और छात्रांए उपस्थित रही। कर्यक्रम का संचालन नाजिया खान और अनम परवेज ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।