Marwari Conference Election Postponed Amid Allegations of Irregularities मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष का चुनाव स्थगित, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsMarwari Conference Election Postponed Amid Allegations of Irregularities

मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष का चुनाव स्थगित

धनबाद में मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष का चुनाव अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। चुनाव में अनियमितताओं के आरोपों के चलते मतदान की जांच की जाएगी। धनबाद के अध्यक्ष कृष्ण अग्रवाल ने इस निर्णय...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 15 April 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष का चुनाव स्थगित

धनबाद, वरीय संवाददाता मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष का चुनाव अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय सरावगी, चुनाव पदाधिकारी राजकुमार मारू, प्रदीप कुमार बाकलीवाल और अशोक पुरोहित ने पत्राचार कर सभी जिलाध्यक्ष व मंत्री को यह जानकारी दी।

बताया कि प्रत्याशी बसंत कुमार मित्तल ने धनबाद में और सुरेशचंद्र अग्रवाल ने दुमका एवं सरायकेला जिला में कथित अनियमितता का आरोप लगाया था। इस पर संज्ञान लेते हुए सोमवार को निर्वाचन समिति की बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि तीनो केंद्रों में हुए मतदान की विधिवत जांच की जाएगी। जांच खत्म होने तक मतगणना की प्रक्रिया अगले आदेश तक स्थगित रहेगी। जांच 17 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी। इस संबंध में धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि धनबाद को बदनाम करने एवं हार के भय से एकतरफा निर्णय लिया गया है, जिसकी घोर निंदा की जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।