Water Pipeline Installation Under Jal Jeevan Mission Causes Inconvenience in Ahirtola पाइपलाइन डालकर छोड़ दी गली, ठोकरें बनीं मुसीबत, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsWater Pipeline Installation Under Jal Jeevan Mission Causes Inconvenience in Ahirtola

पाइपलाइन डालकर छोड़ दी गली, ठोकरें बनीं मुसीबत

Badaun News - नगर के अहिरटोला में जलजीवन मिशन के तहत पाइपलाइन डाली गई है, लेकिन सीसी रोड की मरम्मत नहीं होने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने शिकायत की है कि खुदाई से निकला...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 15 April 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
पाइपलाइन डालकर छोड़ दी गली, ठोकरें बनीं मुसीबत

नगर में हर घर जल योजना जलजीवन मिशन के तहत पाइपलाइन डाली जा रही है। नगर के अहिरटोला में दो गलियों की सीसी रोड की खुदाई कर एक माह पूर्व पाइपलाइन डाली गई थी। अभी खोदी गई सीसी रोड पर कंकड़ पत्थर भी नहीं हटाए गए हैं और न ही मरम्मत की गई है। जिससे राहगीर ठोंकरे खाने को मजबूर हैं। टूटी गलियों से बाइक भी नहीं निकल पा रही है। अहिरटोला मोहल्ले में पूर्व ब्लाक प्रमुख हरबंश पहलवान और मोहल्ले में ही पास की दूसरी गली और पंखा रोड पर गलियों की पाइपलाइन डालने के बाद मरम्मत करना तो दूर खुदाई से निकले मलवे को भी नहीं उठाया गया है। नगर पालिका के जेई अरविंद पाल ने बताया कि शिकायत मिली है। निर्माणदायी संस्था को नोटिस भेज दिया है। एक दो दिन में गलियों की मरम्मत हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।