पाइपलाइन डालकर छोड़ दी गली, ठोकरें बनीं मुसीबत
Badaun News - नगर के अहिरटोला में जलजीवन मिशन के तहत पाइपलाइन डाली गई है, लेकिन सीसी रोड की मरम्मत नहीं होने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने शिकायत की है कि खुदाई से निकला...

नगर में हर घर जल योजना जलजीवन मिशन के तहत पाइपलाइन डाली जा रही है। नगर के अहिरटोला में दो गलियों की सीसी रोड की खुदाई कर एक माह पूर्व पाइपलाइन डाली गई थी। अभी खोदी गई सीसी रोड पर कंकड़ पत्थर भी नहीं हटाए गए हैं और न ही मरम्मत की गई है। जिससे राहगीर ठोंकरे खाने को मजबूर हैं। टूटी गलियों से बाइक भी नहीं निकल पा रही है। अहिरटोला मोहल्ले में पूर्व ब्लाक प्रमुख हरबंश पहलवान और मोहल्ले में ही पास की दूसरी गली और पंखा रोड पर गलियों की पाइपलाइन डालने के बाद मरम्मत करना तो दूर खुदाई से निकले मलवे को भी नहीं उठाया गया है। नगर पालिका के जेई अरविंद पाल ने बताया कि शिकायत मिली है। निर्माणदायी संस्था को नोटिस भेज दिया है। एक दो दिन में गलियों की मरम्मत हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।