Colonel Academy Hosts Weekly Street Play Workshop for Children in Katihar कर्नल एकेडमी में नुक्कड़ नाटक कार्यशाला का आयोजन, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsColonel Academy Hosts Weekly Street Play Workshop for Children in Katihar

कर्नल एकेडमी में नुक्कड़ नाटक कार्यशाला का आयोजन

विज्ञापन की खबर -- कर्नल एकेडमी में नुक्कड़ नाटक कार्यशाला का आयोजन विज्ञापन की खबर -- कर्नल एकेडमी में नुक्कड़ नाटक कार्यशाला का आयोजन विज्ञापन की खब

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 15 April 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
कर्नल एकेडमी में नुक्कड़ नाटक कार्यशाला का आयोजन

कटिहार। कर्नल एकेडमी कटिहार द्वारा साप्ताहिक नुक्कड़ नाटक कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस नुक्कड़ नाटक अजय रोशन एवं ज्योति के नेतृत्व में कक्षा चार से दसवीं तक के बच्चों को इसकी विधा की ट्रेनिंग दी गई। कार्यक्रम के संबंध में कर्नल अक्षय यादव ने कि यह कार्यशाला समाज के विभिन्न ज्वलंत समस्याओं एवं मूल्यों को ध्यान में रखकर बच्चों को मंचन कराया गया। बच्चों ने बहुत ही कौतूहल मन से इसको सीखा और मंचन किया। अजय एवं ज्योति के नेतृत्व में बच्चे बहुत ही लाभान्वित हुए एवं नाटक एक विधा के रूप में इसको सीखने की कोशिश की। समाज की ज्वलंत समस्याओं जैसे नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण सुरक्षा, दहेज प्रथा, अशिक्षा एवं गरीबी पर बच्चों का मंचन कराया गया। अंबेडकर जयंती के दिन शहर के मुख्य चौराहों जैसे कटिहार रेलवे स्टेशन, ओटी पाड़ा, अरगड़ा चौक, दुर्गा स्थान इत्यादि मुख्य चौराहों पर अपनी प्रस्तुति की। कर्नल एकेडमी के निदेशक अरुण कुमार ने कहा कि बच्चों में नाटक विधा की जानकारी एवं शिक्षा, आधुनिक युग की मांग है तथा विद्यालयी स्तर पर इसको स्थापित करना अति आवश्यक है। प्राचार्य देवेंदु कुमार ने कहा कि नाटक एक प्राचीन विद्या है इससे बच्चों में आत्मविश्वास एवं समाज एवं राजनीति के प्रति जिम्मेदारी की सीख मिलती है। अतः बच्चों में मंचन का विकास होना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।