बिहार में 47-56 गिरोह का आतंक, केस वापस नहीं लेने पर युवक को पीट-पीट कर मार डाला
- मृतक की बहन मधु कुमारी ने बताया कि महमद पुर 47-56 गिरोह के बदमाशों ने मारपीट कर हत्या की है। दो माह पहले भी गिरोह ने धमकाया था कि अगर केस नहीं उठायेगा तो इसकी लाश मिलेगी। सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार ने बताया कि महम्मदपुर के कुछ बदमाशों के द्वारा प्रवीण कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है।

बिहार में 47-56 गिरोह का आतंक नजर आया है। राज्य के बेगूसराय जिले में इस गिरोह के गुर्गों ने एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला है। जानकारी के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र के सुक्कन टोला में मंगलवार की रात 47-56 गिरोह के गुर्गों ने 25 वर्षीय प्रवीण महतो की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वह सत्यनारायण महतो का पुत्र था। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक की बहन मधु कुमारी ने बताया कि महमद पुर 47-56 गिरोह के बदमाशों ने मारपीट कर हत्या की है। दो माह पहले भी गिरोह ने धमकाया था कि अगर केस नहीं उठायेगा तो इसकी लाश मिलेगी। सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार ने बताया कि महम्मदपुर के कुछ बदमाशों के द्वारा प्रवीण कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। इस मामले में एक आरोपित करण कुमार को गिरफ्तार किया गया है। मृतक परिवार की ओर से आवेदन मिलने के बाद प्राथमिक दर्ज की जाएगी।