Court Denies Relief to Accused in Deoria Rape Case Police Intensify Search जिला पंचायत सदस्य के पति को उच्च न्यायालय से नहीं मिली राहत, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsCourt Denies Relief to Accused in Deoria Rape Case Police Intensify Search

जिला पंचायत सदस्य के पति को उच्च न्यायालय से नहीं मिली राहत

Deoria News - देवरिया में दुष्कर्म के आरोपी जिला पंचायत सदस्य के पति को उच्च न्यायालय से राहत नहीं मिली है। आरोपी अब न्यायालय में समर्पण करेगा। पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है और गिरफ्तारी के लिए दबिश...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 16 April 2025 09:33 AM
share Share
Follow Us on
जिला पंचायत सदस्य के पति को उच्च न्यायालय से नहीं मिली राहत

देवरिया, निज संवाददाता। दुष्कर्म का आरोपी जिला पंचायत सदस्य के पति को उच्च न्यायालय से राहत नहीं मिली है। अब उसे न्यायालय में समर्पण करना होगा। उधर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित होने के चलते पुलिस का शिकंजा लगातार आरोपी पर कसता जा रहा है। पुलिस लगातार गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। सलेमपुर कोतवाली के एक गांव की रहने वाली किशोरी को उपचार कराने के बहाने 6 मार्च को उसी के गांव का रहने वाला जिला पंचायत सदस्य का पति व रिश्ते में चचेरे भाई मनोज कुमार कन्नौजिया देवरिया ले गया। आरोप है कि उसी दौरान नशीली दवा खिलाकर देवरिया स्थित एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में 26 मार्च को सदर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है। इसके विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी है, जबकि एसपी की तरफ से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उच्च न्यायालय से राहत पाने के लिए रिट आरोपी की तरफ से दाखिल किया गया था, मंगलवार को सुनवाई उच्च न्यायालय में हुई, लेकिन उसे राहत नहीं मिली। कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय आरोपी स्टे के लिए गया था, लेकिन उसे राहत नहीं मिली है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।