आईएएस-पीसीएस का ख्वाब देख रहे युवाओं को डीएम-एसपी देंगे टिप्स
Deoria News - देवरिया में 20 अप्रैल को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन होगा। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के अनुसार, यह कार्यशाला आईएएस और पीसीएस जैसे प्रतिष्ठित सेवाओं के...

देवरिया, निज संवाददाता। सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन 20 अप्रैल को नौ बजे से राजकीय आईटीआई परिसर में होगा। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत जिलाधिकारी समेत जिले के विभिन्न अधिकारी सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे युवाओं को सफलता के गुर बताएंगे।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहाकि यह कार्यशाला आईएएस और पीसीएस जैसी प्रतिष्ठित सेवाओं के माध्यम से राष्ट्र की सेवा का सपना संजोने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। कार्यशाला में कई सिविल सेवक प्रतिभाग करेंगे। वह सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी से जुड़ी रणनीतियों, अनुभवों एवं मार्गदर्शन को साझा करेंगे। डीएम ने कहाकि कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभाशाली युवाओं को सही दिशा, उचित अध्ययन पद्धति, आत्मविश्वास और प्रेरणा प्रदान करना है। इससे वे सफलता की राह पर आगे बढ़ सकते हैं। यह केवल एक जानकारीपूर्ण सत्र नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के लिए एक सार्थक दिशा प्रदान करने का प्रयास है। जिलाधिकारी ने कहाकि यह कार्यशाला सीमित संसाधन वाले प्रतिभावान विद्यालयों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। ऐसे युवाओं को कार्यशाला में सही मार्गदर्शन मिलेगा। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का उद्देश्य युवाओं को निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन उपलब्ध कराना है। जिससे वे प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जनपद व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।