Jaat Box Office Day 3: शनिवार को सनी देओल की 'जाट' ने लगाई दहाड़, तीसरे दिन की सबसे ज्यादा कमाई
- सनी देओल की फिल्म 'जाट' को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस मूवी में एक बार फिर से दर्शकों को सनी का गदर वाला अंदाज देखने को मिल रहा है। सी बीच अब 'जाट' के शनिवार के दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं।

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म के रिलीज का सनी के फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस के अच्छे रिव्यू मिले हैं। इस मूवी ने भले ही अपनी शुरुआत धीमी रफ्तार के साथ की हो, लेकिन वीकेंड में इसने कमाल दिखाना शुरू कर दिया। सनी देओल की 'जाट' को रिलीज हुए आज तीन दिन हो गए हैं। इसी बीच अब 'जाट' के शनिवार के दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए देखते हैं शनिवार को कितना कलेक्शन किया।
शनिवार को 'जाट' ने लगाई दहाड़
सनी देओल की फिल्म 'जाट' को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस मूवी में एक बार फिर से दर्शकों को सनी का गदर वाला अंदाज देखने को मिल रहा है। 'जाट' ने पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 9.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन की कमाई में थोड़ी सी गिरावट आई। फिल्म ने शुक्रवार को 7 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ऐसे में अब तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है, जो बेहद शानदार है। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'जाट' ने तीसरे दिन खबर लिखने तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 26.50 करोड़ रुपये हो चुका है। उम्मीद है कि फाइनल आंकड़े और भी बेहतर होंगे।
जाट की स्टार कास्ट और बजट
सनी देओल की फिल्म 'जाट' को साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है। सनी की 'जाट' के बजट की बात करें तो ये 100 करोड़ रुपये में बनी है। इसमें सनी के अलावा रेजिना कैसेंड्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे एक्टर्स नजर आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।