Kareena Kapoor Khan Dance Video on Ra One Son Chhammak Chhallo in Dubai करीना कपूर ने दुबई में 'छम्मक छल्लो' पर लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो, आए फैंस के ऐसे कमेंट, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKareena Kapoor Khan Dance Video on Ra One Son Chhammak Chhallo in Dubai

करीना कपूर ने दुबई में 'छम्मक छल्लो' पर लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो, आए फैंस के ऐसे कमेंट

Kareena Kapoor Dance Video: करीना कपूर जब दुबई में एक इवेंट में शरीक होने पहुंचीं तो यहां उन्होंने फैंस की शाम स्पेशल बनाते हुए रा-वन मूवी के गाने छम्मक छल्लो पर परफॉर्मेंस दी, जिसका वीडियो वायरल है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
करीना कपूर ने दुबई में 'छम्मक छल्लो' पर लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो, आए फैंस के ऐसे कमेंट

साल 2011 में आई फिल्म 'रा-वन' में करीना कपूर खान की परफॉर्मेंस फैंस को खूब पसंद आई। फिल्म से उनका 'छम्मक छल्लो' ट्रैक तो इंटरनेशनल हिट बन गया। शाहरुख खान ने इस सॉन्ग के लिए खासतौर पर एकॉन को बुलाया था और इसका जादू चला भी। फिल्म से करीना कपूर का दिलकश अवतार लोगों के दिलों पर छप गया। हाल ही में करीना कपूर जब दुबई के एक इवेंट में शरीक हुईं तो यहां पर उन्होंने 'रा-वन' फिल्म के 'छम्मक छल्लो' सॉन्ग पर ठुमके लगाकर सभी का दिल जीत लिया। फैंस ने जोरदार तालियां बजाईं और जमकर करीना कपूर को चीयर किया।

दुबई में छम्मक छल्लो पर लगाए ठुमके

इवेंट के दौरान रिकॉर्ड किया गया यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। करीना कपूर खान ने एक शिमरी साड़ी में एक जूलरी कंपनी के 65वें स्टोर की ओपनिंग के दौरान यह परफॉर्मेंस दी। इवेंट का वीडियो करीना कपूर खान के एक फैन पेज पर साझा किया गया है जिसमें कमेंट सेक्शन में लोग तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- करीना ने छम्मक छल्लो पर परफॉर्मेंस देकर मेरा दिन बर्बाद होने से बचा लिया। एक फॉलोअर ने लिखा- कुछ भी हो जाए, वह हमेशा बॉलीवुड की आईटी गर्ल रहेगी।

कैसी थी शाहरुख-करीना की 'रा-वन'?

बात फिल्म की करें तो साल 2011 में आई 'रा-वन' को बनाने में 130 करोड़ रुपये लागत आई थी, उस वक्त के हिसाब से यह काफी महंगी फिल्म थी। फिल्म में करीना कपूर खान ने फीमेल लीड रोल प्ले किया था, वहीं अर्जुन रामपाल निगेटिव किरदार में नजर आए थे। फिल्म में काफी हाई क्वालिटी VFX डालने और काफी खर्चा करने के बावजूद अधिकतर लोगों को यह फिल्म पसंद नहीं आई और इसकी IMDb रेटिंग महज 4.9 रही। कई लोगों ने फिल्म को वीडियो गेम फील वाली मूवी बताकर खारिज कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।