Anupama Spoiler Alert in Hindi Anu Got to Know Parag Kothari Truth to Sent Her to Jail Anupama Spoiler: अनुपमा को पता चलेगा राघव का सच, राघव के साथ मिलकर समधि को पहुंचाएगी जेल?, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Anu Got to Know Parag Kothari Truth to Sent Her to Jail

Anupama Spoiler: अनुपमा को पता चलेगा राघव का सच, राघव के साथ मिलकर समधि को पहुंचाएगी जेल?

  • Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो मेकर्स ने जारी कर दिया है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राघव फाइनली अनुपमा को यह सच बताएगा कि उसका असली गुनाहगार कौन है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
Anupama Spoiler: अनुपमा को पता चलेगा राघव का सच, राघव के साथ मिलकर समधि को पहुंचाएगी जेल?

Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल 'अनुपमा' का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा को यह सच पता चल जाएगा कि राघव को हत्या के झूठे आरोप में जेल भिजवाने वाला और कोई नहीं पराग कोठारी है। अनुपमा के लिए यह पता चलने के बाद चुनौतियां बढ़ने वाली हैं, क्योंकि अब उसे राघव का साथ देने का अपना वादा भी निभाना है और अपनी ही बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ लड़ना भी है। इस सबकी शुरुआत होगी रविवार के एपिसोड के बाद जिसमें राघव को सड़क किनारे मैगजीन्स पर पराग की तस्वीर दिखाई पड़ेगी।

राघव के सामने आएगी पराग की तस्वीर

राघव दुकान से मैगजीन्स उठाकर उन्हें फाड़ना शुरू कर देगा। उसे पैनिक अटैक पड़ेगा और लोग समझेंगे कि यह क्रिमिनल पागल हो गया है और किसी पर हमला कर सकता है। लोग बिना राघव को समझे उसे पीटने लगेंगे और राघव किसी तरह उनमें से एक मैगजीन का कवर फाड़कर ले आएगा जिस पर पराग की तस्वीर छपी होगी। अनुपमा जब रात को अनु की रसोई पहुंचेगी तो देखेगी कि राघव को दौरा पड़ा हुआ है। वह राघव को होश में लाने की कोशिश करेगी लेकिन वह तो हाथ में चाकू लिए सामने आने वाले हर शख्स पर हमला करने को आमादा होगा। अनुपमा उसे अनु की रसोई में ही बंद कर देगी और अगली सुबह डॉक्टर को बुलाकर उसका इलाज करवाएगी।

अनुपमा को पता चलेगा राघव का सच

सीरियल के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा राघव की तबीयत में सुधार आने के बाद उससे बात करने का फैसला करेगी। वह उससे उसके ट्रॉमा और दौरे के बारे में पूछेगी। अनुपमा के पूछने पर पहले तो राघव बात घुमा जाएगा, लेकिन फिर अनुपमा जब जोर देगी तो वह बता देगा उसने उस शख्स को देखा था जिसकी वजह से उसे जेल जाना पड़ा और बिना किसी गलती के इतने साल सजा काटनी पड़ी। अनुपमा के पूछने पर राघव घर के कोने में पड़े एक कागज के टुकड़े की तरफ इशारा करेगा जिसकी तहें खोलने पर अनुपमा को राघव की तस्वीर दिखाई पड़ेगी। अब देखना यह होगा कि अनुपमा इस प्रॉब्लम का क्या सॉल्यूशन निकालेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।