Dia Mirza Vomited after Rape Scene in Kaafir Reveals I was shaking physically दीया मिर्जा को रेप सीन के बाद हो गई थीं उल्टियां, बताया- मैं फिजिकली बुरी तरह कांप रही थी, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDia Mirza Vomited after Rape Scene in Kaafir Reveals I was shaking physically

दीया मिर्जा को रेप सीन के बाद हो गई थीं उल्टियां, बताया- मैं फिजिकली बुरी तरह कांप रही थी

  • Dia Mirza: दीया मिर्जा की सीरीज 'काफिर' अब जल्द ही फैंस को एक फिल्म के अवतार में देखने को मिलेगी। एक्ट्रेस ने शूटिंग के दौरान का वो किस्सा सुनाया जब वो बुरी तरह दहल गई थीं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
दीया मिर्जा को रेप सीन के बाद हो गई थीं उल्टियां, बताया- मैं फिजिकली बुरी तरह कांप रही थी

दीया मिर्जा की ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर आई वेब सीरीज 'काफिर' खूब पसंद की गई थी। अब निर्देशक सोनम नायर के डिजिटल डेब्यू के 6 साल बाद सीरीज को नए अवतार में रिलीज किया जाएगा। कंप्लीट फ्रेश एडिटिंग के बाद इसे एक फिल्म के रूप में रिलीज किया जाएगा। दीया की सीरीज 'काफिर' एक पाकिस्तानी महिला की कहानी है जिसका नाम कैनाज है। कैनाज गलती से बॉर्डर पार करके हिंदुस्तान पहुंच जाती है और उसके आतंकवादी होने के शक में उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है।

रेप सीन के बाद हो गई थीं उल्टियां

सीरीज में कई ऐसे दहला देने वाले सीन थे जिसकी वजह से इसने लोगों का ध्यान खींचा और क्रिटिक्स को भी काफी इंप्रेस किया। दीया मिर्जा ने हाल ही में बताया कि इन सीन्स को शूट करना बहुत मुश्किल था और इस दौरान वह मानसिक रूप से बहुत टूट गई थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि सीरीज में जो रेप (बलात्कार) वाला सीन है वह फिजिकली और मेंटली इतना टफ था कि इसके बाद उन्हें उल्टियां हो गई थीं।

फिजिकली कांप रहीं थीं दीया मिर्जा

शोसा के साथ बातचीत में दीया मिर्जा ने बताया, "मुझे याद है कि जब हमने रेप वाला सीन शूट किया था। उस सीन को करने के बाद मैं फिजिकली बुरी तरह कांप रही थी। मुझे याद है कि मुझे उल्टियां आ रही थीं। उस सीक्वेंस को पूरा करने के बाद मुझे असल में उल्टी आ गई थी। वो हालात इमोशनली और फिजिकली कितने चुनौतीपूर्ण रहे होंगे। जब आप अपने शरीर को उस पल की हकीकत में ले जाते हैं तो आप अभिनय के दौरान उन चीजों को महसूस कर पाते हैं। आप उन सारी चीजों को फील कर सकते हैं।"

किरदार की वजह से मिली यह मदद

दीया ने बताया कि कैसे कैनाज का किरदार निभाने की वजह से उन्हें एक बेहतर इंसान बनने में मदद मिली। उन्हें असल जिंदगी में एक मां बनने से पहले ही एक मां होने का अहसास पाने में मदद मिली। दीया मिर्जा ने कहा, "मुझे लगता है कि एक एक्टर के तौर पर सबसे पहली और सबसे जरूरी चीज जो आपको फील करनी चाहिए, वो है उस किरदार के प्रति सहानुभूति रखना जिसे आप निभा रहे हैं। जिस किरदार को आप अपना रहे हैं। ताकि कहानी में आप जो भी करें उसके प्रति आप सच्चे रह सकें।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।