Pratapgarh Weather Changes Lead to Rise in Cough Patients Amidst Viral Infections मौसम की आंख मिचौली से बढ़ गए खांसी के मरीज, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsPratapgarh Weather Changes Lead to Rise in Cough Patients Amidst Viral Infections

मौसम की आंख मिचौली से बढ़ गए खांसी के मरीज

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में मार्च में गर्मी के अनुभव के बाद अप्रैल में अचानक ठंडी हवाएं और बारिश आईं। इस मौसम के उतार-चढ़ाव से इम्युनिटी कमजोर होने वाले लोग खांसी से संक्रमित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 17 April 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on
मौसम की आंख मिचौली से बढ़ गए खांसी के मरीज

प्रतापगढ़, संवाददाता। तापमान ने मार्च में ही मई जून जैसी गर्मी का अहसास करा दिया। किन्तु अप्रैल में ठंडी हवाएं व बारिश संग रोंगटे खड़े कर देने वाला मौसम कर दिया। हालांकि यह मौसम 2 से 3 दिन तक ही रहा। किन्तु मौसम के इस उतार चढ़ाव और आंख मिचौली से सामंजस्य बना पाने में जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर पड़ जा रही है वे खांसी से संक्रमित होकर अस्पताल आ रहे हैं। ऐसे मरीजों को दवा और जांच के अलावा इम्युनिटी और सफाई का खास ख्याल रखने की सलाह दी जा रही है। मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय के चेस्ट रोग विभाग की ओपीडी में बुधवार को 80 मरीज आए। इसमें से 21 मरीज खांसी से परेशान थे। वरिष्ठ फिजीशिएन एवं चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. रमेश पांडेय ने बताया कि कभी ठंडी तो कभी पसीना न सूखने वाली गर्मी जैसे मौसम में बीमारी फैलाने वाले वायरस और बैक्टीरिया की संख्या तेजी से बढ़ती है। यही वायरस जब हाथों या अन्य माध्यम से गले में पहुंच जाते हैं तो संक्रमण फैलाने लगते हैं। जिनकी इम्युनिटी मजबूत होती है वे इनका सामना कर लेते हैं। किन्तु जिनकी इम्युनिटी कमजोर होती है वे खांसी के शिकार हो जाते हैं। गले से वायरस संक्रमण को बाहर निकालने के लिए शरीर खांसी पैदा करता है। इसलिए इस समय खांसी के बढ़े हुए मरीजों को वायरल संक्रमण से बचने और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की सलाह दी जा रही है। ऐसे अनिश्चित मौसम में घर, बर्तन, कपड़े, मोबाइल स्क्रीन, कीबोर्ड, रिमोट आदि को वायरस मुक्त रखने के तरीके बताए जा रहे हैं।

बचाव के उपाय

1-एसी की हवा सीधे शरीर पर न लगने दें।

2-रात में ठंडी तासीर की वस्तुएं न खाएं।

3-बाहर से आने पर हाथ साबुन से अवश्य धुलें।

4-इम्युनिटी बढ़ाने वाला पौष्टिक खाना खाएं।

इनका कहना है

खांसी के मरीजों की संख्या कुल मरीजों की एक चौथाई तक पहुंच गई है। अधिकांश मरीज वायरल संक्रमण से खांसी के शिकार हुए हैं। उन्हें दवा और जरूरी जांचों के अलावा सफाई और इम्युनिटी बढ़ाने के तरीके भी समझाए जा रहे हैं।

-डॉ. रमेश पांडेय, वरिष्ठ फिजीशिएन एवं चेस्ट रोग विशेषज्ञ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।