Tragic Suicide of Married Woman Due to Husband s Harassment Over Dowry Demand पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की थी खुदकुशी, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTragic Suicide of Married Woman Due to Husband s Harassment Over Dowry Demand

पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की थी खुदकुशी

Kausambi News - चरवा थाना क्षेत्र के मलाक नागर गांव में एक विवाहिता ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। उसके भाई ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। विवाहिता के पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 17 April 2025 03:29 PM
share Share
Follow Us on
पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की थी खुदकुशी

चरवा थाना क्षेत्र के मलाक नागर (इब्राहिमपुर) गांव में विवाहिता ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी की थी। मृतका के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी। आरोप है कि पति दहेज में बाइक की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करता था। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मानिकपुर अकबरपुर गांव निवासी कुलदीप कुमार ने बताया कि उसने अपनी बहन छाया देवी की शादी 19 अप्रैल 2024 को मलाक नागर (इब्राहिमपुर) के रहने वाले राजकरन पुत्र रामसुमेर से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज में बाइक की मांग को लेकर पति विवाहिता को प्रताड़ित करने लगा। आए दिन मारता-पीटता था। इसकी जानकारी होने पर रिश्तेदारों ने पंचायत की। सभी ने समझाया, लेकिन पति के रवैये में सुधार नहीं हुआ। पीड़ित की मानें तो 15 अप्रैल को भी आरोपी ने उसकी बहन की बेरहमी से पिटाई की। आहत होकर बहन ने फांसी लगाकर जान दे दी। चरवा इंस्पेक्टर शिवचरन राम का कहना है कि मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। उसकी तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।