neetu kapoor shares pic with rishi kapoor on the 43 engagement anniversary नीतू कपूर ने सगाई की 43 वीं सालगिरह पर ऋषि कपूर को किया याद,कहा-समय कितना जल्दी निकल जाता है, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़neetu kapoor shares pic with rishi kapoor on the 43 engagement anniversary

नीतू कपूर ने सगाई की 43 वीं सालगिरह पर ऋषि कपूर को किया याद,कहा-समय कितना जल्दी निकल जाता है

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर ने अपनी सगाई की 43 वीं सालगिरह पर ऋषि कपूर के साथ तस्वीर शेयर कर किया उन्हें याद। तस्वीर पर उनके फैंस रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ ने इन्हें बेस्ट कपल बताया तो कुछ ने दोनों को बेस्ट जोड़ी बताया।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 02:57 PM
share Share
Follow Us on
नीतू कपूर ने सगाई की 43 वीं सालगिरह पर ऋषि कपूर को किया याद,कहा-समय कितना जल्दी निकल जाता है

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर ऋषि कपूर के साथ की अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। अब नीतू ने आज अपनी सगाई की 43 वीं सालगिरह पर पति ऋषि को याद करते हुए एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इस ब्लैक एंड वाइट तस्वीर से इस जोड़ी को पसंद करने वालों के लिए उनकी यादें ताजा हो गई हैं। दोनों 50 साल से भी ज्यादा समय से एक दूसरे को जानते थे।

नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के साथ सगाई की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "बैसाखी के दिन की यादें, 43 साल पहले 13 अप्रैल 1979 को हमारी सगाई हुई थी।” ये तस्वीर फैंस पसंद कर रहे हैं। कुछ ने ऋषि कपूर को भी याद किया।

ऋषि कपूर और नीतू कपूर की लव स्टोरी 1970 में फिल्म 'ज़हरीला इंसान' के सेट पर शुरू हुई थी। हालांकि, पहली मुलाकात में ऋषि कपूर ने नीतू के मेकअप और कपड़ों पर कमेंट किया था जिससे नीतू नाराज हो गई थीं। बाद में, फिल्म 'कभी कभी' की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच गहरी दोस्ती और फिर प्यार पनपा। दोनों ने 22 जनवरी 1980 को शादी कर ली थी।​ इस शादी से दोनों के दो बच्चे रणबीर और रिद्धिमा कपूर हैं।

ऋषि कपूर करीब 5 साल पहले दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। साल 2018 में खबर सामने आई थी कि ऋषि कपूर को कैंसर हुआ है। दो सालों के लंबी लड़ाई के बाद 30 अप्रैल 2020 को निधन हो गया। उस समय कोरोना काल चल रहा था। ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू अक्सर उनके साथ की अपनी पुरानी तस्वीर शेयर करती हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।